सारवां. सोनारायठाढ़ी थाना क्षेत्र के पड़रिया के पास शनिवार को पिकअप वाहन व ऑटो की टक्कर हो गयी, जिसमें एक कांवरिया घायल हो गया. दरअसल, बासुकिनाथ से पूजा का ऑटो से देवघर वापस आ रहे कांवरिया से भरे ऑटो को विपरीत दिशा से आ रहे पिकअप ने द्वारा टक्कर मार दिया, जिससे उसमें सवार एक कांवरिया गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, दो लोगों को आंशिक चोट आयी है. घायलों को इलाज के लिए सीएचसी सारवां ले लाया गया. जहां ऑन ड्यूटी चिकित्सक डाॅ जैकी शेखर व स्वास्थ्य कर्मियों ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. वहीं, घायल कांवरिया की पहचान छत्तीसगढ़ के रायगढ़ निवासी रामखिलावन (56) के रूप में हुई है. यह जानकारी घायल के साथ आये उसके साथियों ने इलाज के दौरान सारवां अस्पताल में दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है