प्रतिनिधि, मोहनपुर : देवघर-गोड्डा मुख्य पथ पर रविवार की शाम जमुनिया गांव के पास सड़क किनारे स्थित एक विशाल बरगद का पेड़ अचानक गिर गया. इस कारण मुख्य पथ पर एक घंटे से समय तक आवागमन पूरी तरह बाधित रहा. सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. खासकर कांवरियों की बसों और वाहनों की भीड़ लगने से अफरा-तफरी मच गयी. घटना की सूचना मिलते ही मोहनपुर थाना प्रभारी प्रियरंजन कुमार, एसआइ मनेन्द्र कुमार और एएसआइ मुकेश कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. साथ ही जिला परिषद अध्यक्ष किरण कुमारी, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार मंडल, युवा नेता श्रीकांत प्रसाद यादव, राजद नेता पुरुषोत्तम यादव, वीरू यादव, केदार दास, सिकंदर राव, पूर्व मुखिया सुरेंद्र यादव, ऋषिदेव यादव और दीपक यादव ने मानवता का परिचय देते हुए पेड़ की डालियों को हटाने में सहयोग किया. करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद पेड़ की शाखाओं को जेसीबी से हटाकर सड़क को साफ किया गया. इसके बाद आवागमन पुनः सामान्य हो सका. गनीमत रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. बरसात के मौसम में अक्सर पुराने पेड़ गिरने का खतरा बना रहता है. इस मार्ग से प्रतिदिन बड़ी संख्या में कांवरिये देवघर से बासुकीनाथ की ओर जाते हैं. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से आग्रह किया है कि मार्ग किनारे स्थित सूखे और झुके हुए पेड़ों की जांच कर समय रहते हटाया जाये, ताकि भविष्य में इस तरह की परेशानी नहीं हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है