संवाददाता, देवघर : सोमवारी की भीड़ को लेकर नगर निगम की टीम ने रविवार रात से ही कमान संभाल ली थी. नगर आयुक्त रोहित सिन्हा कतार रूट का मुआयना करते रहे और सोमवार सुबह 10 बजे तक व्यवस्था को दुरुस्त करते नजर आये. सोमवार को अहले सुबह से तिवारी चौक से पंडित शिवराम झा चौक तक कतार में लगे कांवरियों पर नगर निगम की ओर से गुलाब जल का छिड़काव किया गया. इस सुगंधित छिड़काव से कांवरिये तरोताजा महसूस कर रहे थे. नोडल पदाधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि सोमवार को करीब सात हजार लीटर गुलाब जल का छिड़काव किया गया, जिससे न सिर्फ कांवरियों को राहत मिली, बल्कि वातावरण भी भक्तिमय बना रहा. साफ-सफाई को लेकर कड़े इंतजाम किये गये थे. मेला क्षेत्र में एजेंसी के 750 सफाई मित्र और निगम के 300 सफाई कर्मी तैनात रहे. साथ ही चार क्विक रिस्पॉन्स टीम के साथ कतार रूट में वेस्ट पिकर्स भी तैनात रहे. सोमवार को शाम चार बजे से नगर आयुक्त ने फिर से निरीक्षण किया. उनके साथ उप नगर आयुक्त सागरी बराल, सहायक नगर आयुक्त गौरव कुमार, रंजीत कुमार, नगर प्रबंधक सह नोडल अधिकारी प्रकाश मिश्रा समेत अन्य मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है