प्रतिनिधि, जसीडीह. जसीडीह थाना क्षेत्र के टाभाघाट मोड़ के समीप बुधवार की सुबह को आरटीए दुमका की टीम की ओर से वाहन जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान ओवरलोड चार ट्रक पकड़े गये. विभागीय कार्रवाई का नेतृत्व आरटीए शैलेंद्र रजक ने किया. सभी वाहनों में ईंट लदे थे, जिसे जब्त कर थाने लाया गया. जांच के दौरान दर्जनों वाहनों को रोक कर वाहनों के कागजातों सहित ओवरलोड वाहनों के चालान की जांच पड़ताल की गयी. विभाग को सूचना मिल रही थी कि इन रास्तों से चालक अपने वाहनों पर ओवरलोड सामान लेकर गुजरते हैं. सूचना मिलने के बाद कार्यालय कर्मी के सहयोग से पदाधिकारी ने उक्त स्थानों पर पहुंच कर जांच अभियान चलाया. जांच के दौरान ईंट लोड ट्रक (बीआर 21जीसी 8981) (बीआर 52जी 5574) , ( बीआर 01जीएम 4160 व बीआर 52 जी 7511) को पकड़ा. इस दौरान सभी वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के बारे में जानकारी दी गयी और तेज गति से वाहन नही चलाने का निर्देश दिया. इस मौके पर विभाग के कर्मी, पुलिस पदाधिकारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है