23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar News : कल तक ही होगा नदियों से बालू का उठाव, 10 जून से एनजीटी का रोक प्रभावी

एनजीटी के निर्देश पर 10 जून से नदियों से बालू उठाव पर रोक लग जायेगी. माॅनसून के दौरान 10 जून से 15 अक्तूबर तक नदियों से बालू का खनन नहीं होगा.

संवाददाता, देवघर : एनजीटी के निर्देश पर 10 जून से नदियों से बालू उठाव पर रोक लग जायेगी. माॅनसून के दौरान 10 जून से 15 अक्तूबर तक नदियों से बालू का खनन नहीं होगा. नौ जून तक ही बालू का उठाव किया जायेगा. देवघर जिले में खनन विभाग के अधीन सरकारी बालू घाटों के साथ-साथ पंचायतों के अधीन बालू घाटों से भी बालू का खनन नहीं हो पायेगा. डीएमओ सुभाष रवि दास ने संबंधित सीओ व थाना प्रभारी को एनजीटी का गाइडलाइन भेज दिया है, जिसके अनुसार नदियों से बालू का उठाव नहीं होगा. एनजीटी की गाइडलाइन के अनुसार 15 अक्तूबर तक बालू उठाव पर रोक लगाने का हवाला देते हुए कहा गया है कि अगर इस दौरान नदियों से बालू का खनन करते हुए पाया गया, तो बालू उठाव करने वालों पर नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जायेगी. एनजीटी की रोक के दौरान अगर नदियों से बालू उठाव करते हुए पाया गया, तो सीधे प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. देवघर में कुल पांच सरकारी बंदोबस्त बालू घाट हैं, जबकि 27 बालू घाट पंचायतों के अधीन है.

देवघर में पांच लाख सीएफटी बालू डंप

खनन विभाग से जिले में पांच बालू घाट संचालित है. इसमें देवघर प्रखंड के बसतपुर घाट, सारठ प्रखंड के रानीगंज घाट, मारगोमुंडा प्रखंड के तेतरिया घाट व करौं प्रखंड के जोगटोपा बालू घाट है. इन बालू घाटों में डंपिंग यार्ड भी बनाया गया है. करीब पांच लाख सीएफटी बालू विभिन्न डंपिंग यार्ड में है. इसमें सबसे अधिक रानीगंज घाट में है. एनजीटी की रोक के दौरान सरकारी योजनाओं सहित आम लोगों के लिए बालू की आवश्यकता होने पर ऑनलाइन चालान के माध्यम से बालू उपलब्ध कराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel