मधुपुर. शहर के स्टेशन रोड स्थित संकट मोटन मंदिर परिसर में रविवार को रामनवमी के अवसर पर वार्षिक उत्सव प्रारंभ हुआ. उत्सव पर संकट मोचन मंदिर में 24 घंटे का अष्टयाम प्रारंभ हुआ. पुरोहित बालकृष्ण पांडेय द्वारा संकट मोचन भगवान हनुमान का पूजन किया गया. ध्वजारोहण के बाद अष्टयाम प्रारंभ किया गया. अष्टयाम में हरे राम-हरे कृष्णा हरे-हरे मंत्र कीर्तन से शहर में भक्तिमय माहौल बना हुआ है. सोमवार को अष्टयाम की पूर्णाहुति होगी. तत्पश्चात भक्तगण व श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण होगा. साथ ही रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. वार्षिक उत्सव को सफल बनाने में संकट मोचन हनुमान मंदिर के पदाधिकारी व सदस्य लगे हुए है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है