24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कुंज भंग के साथ अखंड हरि कीर्तन संपन्न

सारठ के डुमरिया गांव में 53 वर्ष से हो रही है अखंड हरिनाम संकीर्तन

सारठ बाजार. प्रखंड क्षेत्र के डुमरिया गांव स्थित प्रसिद्ध बाबा दुबे मंदिर प्रांगण में बीते तीन दिनों से चल रहे अखंड हरिनाम संकीर्तन का कुंज भंग के साथ समापन हो गया. विदित हो कि डुमरिया बाबा दुबे मंदिर प्रांगण में विश्व कल्याण के लिए बीते 53 वर्षों से अनवरत अखंड हरिनाम संकीर्तन का आयोजन हो रहा है. इस दौरान तीन दिनों तक सभी ग्रामीणों ने नेम-निष्ठा के साथ बाबा दुबे का पूजा-अर्चना की. वहीं, लगातार तीन दिनों तक रामधुन हरे राम, हरे कृष्णा से क्षेत्र का वातावरण भक्तिमय बना हुआ रहता है. पश्चिम बंगाल के बांग्ला पालाबंदी गायिका पिहू आचार्य व उनकी मंडली द्वारा लगातार तीन दिनों तक भगवान कृष्ण की लीलाओं का बांग्ला संगीतमय मंचन किया. शनिवार को दोपहर बाद रास कुंज विलास के बाद हरिनाम संकीर्तन का समापन कर दिया गया. श्रद्धालु के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया. मौके पर समिति के अध्यक्ष वशिष्ठ राय, नवल किशोर राय, महेश्वर राय, राजन राय, संजय ओझा, सचिदानंद राय, मुकेश मिश्रा, विवेकानंद राय, अमित राय, चंदन ओझा, निषाकर राय, रूपेश राय, संजीव मिश्रा आदि मौजूद थे. ——————————– सारठ के डुमरिया गांव में 53 वर्ष से हो रही है अखंड हरिनाम संकीर्तन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel