सारठ. झामुमो संस्थापक व झारखंड के गांधी दिशोम गुरु शिबू सोरेन का निधन झारखंड ही नहीं बल्कि देश की राजनीति में अपूरणीय क्षति हुई. उक्त बातें शोक प्रगट करते हुए झामुमो के सारठ विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह ने कहीं. विधायक ने कहा कि गुरुजी ने अपनी हौसलों की बदौलत झारखंड राज्य लिया और लोगों को सामाजिक न्याय दिलाया. साथ ही आदिवासियों के हक की आवाज देश के सबसे ऊंचे लोकतंत्र के मंदिर सांसद में उठायी. कहा कि गुरुजी का सारठ विधानसभा क्षेत्र से उनका गहरा लगाव रहा था. 1970 के दशक में बसाहा, सिमलगढ़ा, मानपुर, बहादुरपुर आदि गांवों में उनका बसेरा था. महाजनी प्रथा के लिए आंदोलन व हड़पी जमीन वापसी को लेकर लोगों को संगठन बनाकर लड़ाई लड़ी. आज झारखंड की राजनीति में एक महानायक का अंत भले हुआ हो पर उनकी सोच व आशीर्वाद से बदलेगा अपना झारखंड और सोना झारखंड का सपना साकार होगा. विधायक सिंह ने कहा कि ऐसे महान शख्सियत राज्य के लिए प्रणेता, आदिवासियों के रक्षक व झारखंड अलग राज्य लेने वाले गुरुजी को भारत रत्न पुरस्कार जल्द मिले.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है