23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तेज आंधी और बारिश से गिरे पेड़, घरों की छत क्षतिग्रस्त, रोड जाम

पेड़ गिरने से सारठ पालोजारी रोड जाम

सारठ बाजार. सोमवार शाम को अचानक आये तेज आंधी और बारिश के कारण प्रखंड क्षेत्र में तबाही मची. तेज आंधी की वजह से यहां घरों के छप्पर उड़ गये, जबकि पेड़ टूटकर सड़क पर बिखर गए. दरअसल, सारठ कब्रिस्तान के पास पेड़ गिरने से सारठ-पालोजोरी रोड जाम हो गया. शाम के करीब छह बजे पेड़ की मोटा डाली सड़क के बीच में गिर गयी, जिसमें सड़क जाम हो गया. दोनों तरफ से दर्जनों वाहन जाम में फंसे रहा. स्थानीय लोगों ने पेड़ गिरने से सड़क जाम की सूचना सारठ पुलिस को दी. सारठ पुलिस की गश्ती दल घटनास्थल पर पहुंची. जाम में फंसे लोगों ने पुलिस पेड़ हटवाने को कहा तो गश्ती दल पुलिस ने कहा कि यह काम पुलिस का नहीं और वहां से चलता किया. खबर लिखे जाने तक पेड़ सड़क पर गिरी थी और आवागमन बाधित ही था.

तेज आंधी में दर्जनों पेड़ गिरे कई घरों की छप्पर को किया क्षतिग्रस्त

तेज आंधी और बारिश दर्जनों पेड़ को उखाड़ दिया है. तेज आंधी से बिजली पोल तोड़ दिया है. इसके कारण बिजली बाधित रही. ग्रामीण क्षेत्र में शादी के लगाये गए पंडाल गिरे गये. घर के छप्पर भी क्षतिग्रस्त हो गया. वही, सब्जी और मकई समेत अन्य फसल को क्षतिग्रस्त किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel