सारठ बाजार. थाना क्षेत्र अंतर्गत सारठ-पालोजोरी पथ पर लोधरा मोड़ के पास सड़क दुर्घटना में 25 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक की पहचान करनकोल गांव निवासी लखीराम हेंब्रम के रूप में की गयी है. दरअसल, लोधरा मोड़ के पास सड़क किनारे घायल युवक को देख राहगीरों ने घटना की सूचना सारठ पुलिस को दी. वहीं, सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और युवक को इलाज के लिए सारठ सीएचसी पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए देवघर रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार अपने घर से युवक पालोजोरी थाना क्षेत्र के लिपिटांड़ गांव आया था. जहां से वापसी घर लौट रहा था एसी बीच लोधरा मोड़ के समीप चर्च के पास तीखा मोड़ के पास बाइक असंतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है