Sawan Ka Dusra Somwar: देवघर-सावन की दूसरी सोमवारी को लेकर देवघर के बाबा बैद्यनाथधाम मंदिर में तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. तीन लाख से अधिक कांवरिए बाबा के दरबार में जलार्पण के लिए पहुंचेंगे. पहली सोमवारी के अनुभव को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था और सख्त की गयी है. मंदिर के कर्मचारियों को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है. उन्हें मंदिर खुलने से लेकर पट बंद होने तक हर गतिविधि पर पैनी नजर रखने को कहा गया है.
बाबा बैद्यनाथधाम मंदिर परिसर की भव्य सजावट
बाबा बैद्यनाथधाम मंदिर परिसर को फूलों से सजाया गया है. बाबा मंदिर के सभी प्रमुख प्रवेश द्वारों, गर्भगृह, माता पार्वती मंदिर और अन्य मंदिरों की भव्य सजावट की गयी है. श्रद्धालुओं को आज सोमवार को किसी प्रकार की विशेष सुविधा नहीं मिलेगी. प्रशासन ने पहले से ही यह निर्णय लिया है कि कूपन आधारित जलार्पण व्यवस्था इस दिन स्थगित रहेगी. जलार्पण के लिए सिर्फ दो विकल्प रहेंगे. पहला मुख्य अरघा के लिए सामान्य कतार और दूसरा बाबा मंदिर के निकास द्वार पर स्थित बाह्य अरघा.
ये भी पढ़ें: Sawan 2025: झारखंड का मिनी बाबा धाम, जहां सावन में उमड़ती है आस्था, शंकराचार्य ने किया था नामकरण
हर गतिविधि पर रहेगी पैनी नजर
सोमवारी को लेकर मंदिर कर्मियों को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है. बाबा मंदिर प्रभारी ने स्पष्ट रूप से सभी कर्मचारियों को निर्देश दिया है कि सोमवार को मंदिर खुलने से लेकर पट बंद होने तक हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जाए. सूचनाओं के आदान-प्रदान और नियंत्रण के लिए एक विशेष व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाया गया है, जिसमें डीसी, मंदिर प्रभारी, पुलिस पदाधिकारी और अन्य संबंधित अधिकारी जुड़े हैं. किसी भी समस्या, दिशा-निर्देश या शिकायत को तुरंत साझा कर उसका त्वरित समाधान किया जाएगा. व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने की जिम्मेदारी बाबा मंदिर के सहायक प्रभारी संतोष कुमार को सौंपी गयी है. उनके नेतृत्व में सभी मंदिर कर्मचारियों को अलग-अलग जिम्मेदारियां दी गयी हैं.
ये भी पढ़ें: भगवान शिव के अनोखे भक्त, सावन पूर्णिमा को 35 फीट ऊंचे खूंटे पर खड़े होकर करते हैं आराधना, कौन हैं खूंटा बाबा?