27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सावन की दूसरी सोमवारी पर बाबा बैद्यनाथ धाम में तीन लाख से अधिक कांवरिए करेंगे जलाभिषेक, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

Sawan Ka Dusra Somwar: आज सावन की दूसरी सोमवारी है. देवघर के बाबा बैद्यनाथधाम मंदिर में तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. बाबा मंदिर परिसर की भव्य सजावट की गयी है. जलार्पण के लिए तीन लाख से अधिक कांवरियों के पहुंचने का अनुमान है. श्रद्धालुओं को आज किसी प्रकार की विशेष सुविधा नहीं मिलेगी.

Sawan Ka Dusra Somwar: देवघर-सावन की दूसरी सोमवारी को लेकर देवघर के बाबा बैद्यनाथधाम मंदिर में तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. तीन लाख से अधिक कांवरिए बाबा के दरबार में जलार्पण के लिए पहुंचेंगे. पहली सोमवारी के अनुभव को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था और सख्त की गयी है. मंदिर के कर्मचारियों को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है. उन्हें मंदिर खुलने से लेकर पट बंद होने तक हर गतिविधि पर पैनी नजर रखने को कहा गया है.

बाबा बैद्यनाथधाम मंदिर परिसर की भव्य सजावट

बाबा बैद्यनाथधाम मंदिर परिसर को फूलों से सजाया गया है. बाबा मंदिर के सभी प्रमुख प्रवेश द्वारों, गर्भगृह, माता पार्वती मंदिर और अन्य मंदिरों की भव्य सजावट की गयी है. श्रद्धालुओं को आज सोमवार को किसी प्रकार की विशेष सुविधा नहीं मिलेगी. प्रशासन ने पहले से ही यह निर्णय लिया है कि कूपन आधारित जलार्पण व्यवस्था इस दिन स्थगित रहेगी. जलार्पण के लिए सिर्फ दो विकल्प रहेंगे. पहला मुख्य अरघा के लिए सामान्य कतार और दूसरा बाबा मंदिर के निकास द्वार पर स्थित बाह्य अरघा.

ये भी पढ़ें: Sawan 2025: झारखंड का मिनी बाबा धाम, जहां सावन में उमड़ती है आस्था, शंकराचार्य ने किया था नामकरण

हर गतिविधि पर रहेगी पैनी नजर

सोमवारी को लेकर मंदिर कर्मियों को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है. बाबा मंदिर प्रभारी ने स्पष्ट रूप से सभी कर्मचारियों को निर्देश दिया है कि सोमवार को मंदिर खुलने से लेकर पट बंद होने तक हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जाए. सूचनाओं के आदान-प्रदान और नियंत्रण के लिए एक विशेष व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाया गया है, जिसमें डीसी, मंदिर प्रभारी, पुलिस पदाधिकारी और अन्य संबंधित अधिकारी जुड़े हैं. किसी भी समस्या, दिशा-निर्देश या शिकायत को तुरंत साझा कर उसका त्वरित समाधान किया जाएगा. व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने की जिम्मेदारी बाबा मंदिर के सहायक प्रभारी संतोष कुमार को सौंपी गयी है. उनके नेतृत्व में सभी मंदिर कर्मचारियों को अलग-अलग जिम्मेदारियां दी गयी हैं.

ये भी पढ़ें: भगवान शिव के अनोखे भक्त, सावन पूर्णिमा को 35 फीट ऊंचे खूंटे पर खड़े होकर करते हैं आराधना, कौन हैं खूंटा बाबा?

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel