संवाददाता, देवघर . राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत जिलेभर के सभी सरकारी अस्पतालों में ओपीडी में विशेष स्क्रीनिंग की जायेगी. इसकी शुरुआत बुधवार को सिविल सर्जन कार्यालय सभागार से सिविल सर्जन डॉ युगल किशोर चौधरी ने की. इसके साथ ही साथ ही सदर अस्पताल के तंबाकू नशा मुक्ति केंद्र में स्क्रीनिंग की शुरुआत भी हो गयी, साथ ही सीएचओ को स्क्रीनिंग करने को लेकर जानकारी दी गयी, जिसमें बताया गया कि कार्यक्रम अगले पांच जून तक चलाया जायेगा. इस दौरान तंबाकू के दुष्प्रभाव के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए नशा छोड़ने के लिए प्रेरित करें और वैसे लोगो को नशा मुक्ति केंद्र से जोड़ कर समाज को नशा मुक्त बनायें. मौके पर डॉ राजीव रंजन राज ने बताया कि जब कोई व्यक्ति अचानक धूम्रपान छोड़ देता है, तो उसे चिड़चिड़ापन, चिंता और बेचैनी जैसे लक्षण अनुभव करता है. मौके पर एनसीडी के नोडल पदाधिकारी डॉ मनोज कुमार गुप्ता ने कहा कि आज के समय में धुम्रपान और चबाने वाले तंबाकू का सेवन बहुत अधिक मात्रा में हो रहा है, जो कि चिंता का विषय है. तंबाकू सेवन से स्वास्थ्य संबंधी कई तरह की बीमारियां हो रही हैं, जैसे, कैंसर रोग, हृदय रोग, लीवर की बीमारी, क्रोनिक रोग इत्यादि होने कि संभावना बढ़ जाती है. ऐसे में तंबाकू का सेवन से बचे. प्रत्येक वर्ष तंबाकू के उपयोग से भारत में करीब 13 लाख लोगों की जान चली जाती है. मौके पर जिला यक्ष्मा नियंत्रण पदाधिकारी डॉ संचयन, जिला वीवीडी पदाधिकारी डॉ अभय यादव, डीपीएम समरेश सिंह, अभिमन्यु दांगी, रवि सिन्हा, रवि मुर्मू, प्रभाकर कुमार समेत अन्य थे. ॰तंबाकू के दुष्प्रभाव के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए नशा छोड़ने के लिए प्रेरित करें : सीएस ॰तंबाकू सेवन से स्वास्थ्य संबंधी कई तरह की परेशानियां हो रही है
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है