23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar News : बाबा मंदिर परिसर से हटाये जायेंगे अनावश्यक काउंटर

बाबा बैद्यनाथधाम में श्रावणी मेला को लेकर तैयारी तेज हो गयी है. गुरुवार को मंदिर प्रशासनिक भवन में बैठक की गयी, जिसकी अध्यक्षता मंदिर प्रभारी सह एसडीओ रवि कुमार ने की.

संवाददाता, देवघर : बाबा बैद्यनाथधाम में श्रावणी मेला को लेकर तैयारी तेज हो गयी है. गुरुवार को मंदिर प्रशासनिक भवन में बैठक की गयी, जिसकी अध्यक्षता मंदिर प्रभारी सह एसडीओ रवि कुमार ने की. बैठक में मंदिर के सभी कर्मी, होमगार्ड और भीड़ नियंत्रण से जुड़े अधिकारी शामिल हुए. बैठक में एसडीओ ने कहा कि श्रावणी मेला में लाखों श्रद्धालु देश-विदेश से देवघर पहुंचते हैं. ऐसे में व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों में स्वच्छता, पेयजल, शौचालय व जलार्पण की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये. एसडीओ ने स्पष्ट कहा कि मंदिर परिसर में अनावश्यक रूप से लगे सभी काउंटरों को अविलंब हटाया जाये, ताकि श्रद्धालुओं को दर्शन में किसी प्रकार की परेशानी न हो. साथ ही श्रद्धालुओं के प्रवेश और निकास मार्ग को सुव्यवस्थित करने का निर्देश दिया, जिससे सुगम यातायात बनी रहे और किसी भी प्रकार की भगदड़ की आशंका से बचा जा सके. बैठक में मंदिर कर्मियों को श्रद्धालुओं के प्रति शालीन व्यवहार रखने, भीड़ को सुव्यवस्थित ढंग से आगे बढ़ाने और किसी भी आपात स्थिति में तत्परता से कार्य करने के निर्देश दिये. होमगार्ड की तैनाती के लिए भी संवेदनशील स्थानों की पहचान कर रणनीति बनायी गयी. एसडीओ ने कहा कि श्रावणी मेला के दौरान हरेक व्यवस्था की मॉनिटरिंग की जायेगी. किसी भी स्तर पर लापरवाही पाये जाने पर सख्त कार्रवाई होगी. मंदिर प्रांगण में लगे अनावश्यक काउंटरों को हटाने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया है, जिसमें मंदिर दीवान सोना सिन्हा, धर्मानंद झा, राज नारायण श्रृंगारी और दिनेश मिश्रा को शामिल किया गया है. बैठक में सहायक मंदिर प्रभारी संतोष कुमार, मजिस्ट्रेट कमलेश कुमार, प्रबंधक रमेश परिहस्त,मंदिर थाना प्रभारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे. हाइलाइट्स मंदिर प्रभारी सह एसडीओ ने मंदिर कर्मियों के साथ की बैठक श्रावणी मेले की व्यवस्था में लापरवाही बर्दाश्त नहीं : एसडीओ

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel