22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड के देवघर में 52 छात्राएं बीमार, हाल जानने स्कूल पहुंचे अफसर, दिए ये निर्देश

Seasonal Fever: देवघर जिले के मोहनपुर कस्तूरबा आवासीय विद्यालय की 52 छात्राएं बीमार हैं. इनमें 40 छात्राओं को वार्डन ने इलाज के बाद परिजनों को बुलाकर घर भेज दिया है, जबकि 12 छात्राओं का इलाज चल रहा है. डीसी के निर्देश पर बीडीओ संतोष कुमार चौधरी, सीएचसी प्रभारी डॉ श्याम सुंदर सिंह और पंचायत सचिव रिया कुमारी स्कूल पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी लेकर वार्डन और छात्राओं को निर्देश दिए.

Seasonal Fever: मोहनपुर (देवघर)-देवघर के डीसी विशाल सागर के निर्देश पर शुक्रवार को बीडीओ संतोष कुमार चौधरी, सीएचसी प्रभारी डॉ श्याम सुंदर सिंह और पंचायत सचिव रिया कुमारी ने मोहनपुर कस्तूरबा आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान बीडीओ ने छात्राओं के लिए बन रहे रूटीन चार्ट के अनुसार मध्याह्न भोजन की जानकारी ली. पंचायत सचिव ने छात्रावास का भी निरीक्षण किया. प्रभारी वार्डन अंजना कुमारी ने बताया कि मोहनपुर कस्तूरबा आवसीय विद्यालय की 52 छात्राएं बीमार हैं. 349 छात्राओं का नामांकन हुआ है. मौसमी बुखार के कारण सीएचसी से इलाज कराकर 40 छात्राओं को उनके परिजनों को बुलाकर उनके घर भेजा दिया गया है. 12 छात्राएं वर्तमान में बीमार हैं, जिनका स्कूल में ही इलाज चल रहा है.

बीडीओ ने प्रभारी वार्डन को दिए निर्देश


बीडीओ ने प्रभारी वार्डन को निर्देश दिया कि सभी छात्राओं को नल से पानी पीने नहीं देना है. सभी को आरओ का पानी पिलाएं. बीमार छात्राओं को गर्म पानी पिलाने का निर्देश दिया. इसके अलावा विद्यालय में साफ-सफाई और शौचालय को साफ-सुथरा रखने को कहा. इस दौरान उन्हें बताया गया कि छात्राओं की तबीयत बिगड़ने पर परिजनों को जरूर इसकी सूचना दें.

ये भी पढ़ें: Jharkhand News: बच्चा चोर की अफवाह पर पहुंची पुलिस पर हमला, तीन पुलिसकर्मी घायल, गाड़ी क्षतिग्रस्त

सीएचसी प्रभारी ने छात्राओं को दिए निर्देश


मौके पर सीएचसी प्रभारी ने बीमार छात्राओं को बताया कि किसी भी कीमत पर बिना मच्छरदानी को रात में नहीं सोएं. इसके बाद एक-एक बीमार छात्रा से पूछताछ कर नियमित रूप से दवा का सेवन करने को कहा गया. बताया कि मौसमी बुखार है. जल्द ही सभी छात्राएं ठीक हो जाएंगी.

ये भी पढ़ें: Jharkhand Crime: झारखंड में एक युवती को जिंदा जलाकर मार डाला, अधजला शव मिलने से सनसनी

ये भी पढ़ें: Good News: CUJ को नैक ‘A’ ग्रेड, वीसी प्रो केबी दास ने बताया 4 वर्षों की मेहनत का नतीजा

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel