Seasonal Fever: मोहनपुर (देवघर)-देवघर के डीसी विशाल सागर के निर्देश पर शुक्रवार को बीडीओ संतोष कुमार चौधरी, सीएचसी प्रभारी डॉ श्याम सुंदर सिंह और पंचायत सचिव रिया कुमारी ने मोहनपुर कस्तूरबा आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान बीडीओ ने छात्राओं के लिए बन रहे रूटीन चार्ट के अनुसार मध्याह्न भोजन की जानकारी ली. पंचायत सचिव ने छात्रावास का भी निरीक्षण किया. प्रभारी वार्डन अंजना कुमारी ने बताया कि मोहनपुर कस्तूरबा आवसीय विद्यालय की 52 छात्राएं बीमार हैं. 349 छात्राओं का नामांकन हुआ है. मौसमी बुखार के कारण सीएचसी से इलाज कराकर 40 छात्राओं को उनके परिजनों को बुलाकर उनके घर भेजा दिया गया है. 12 छात्राएं वर्तमान में बीमार हैं, जिनका स्कूल में ही इलाज चल रहा है.
बीडीओ ने प्रभारी वार्डन को दिए निर्देश
बीडीओ ने प्रभारी वार्डन को निर्देश दिया कि सभी छात्राओं को नल से पानी पीने नहीं देना है. सभी को आरओ का पानी पिलाएं. बीमार छात्राओं को गर्म पानी पिलाने का निर्देश दिया. इसके अलावा विद्यालय में साफ-सफाई और शौचालय को साफ-सुथरा रखने को कहा. इस दौरान उन्हें बताया गया कि छात्राओं की तबीयत बिगड़ने पर परिजनों को जरूर इसकी सूचना दें.
ये भी पढ़ें: Jharkhand News: बच्चा चोर की अफवाह पर पहुंची पुलिस पर हमला, तीन पुलिसकर्मी घायल, गाड़ी क्षतिग्रस्त
सीएचसी प्रभारी ने छात्राओं को दिए निर्देश
मौके पर सीएचसी प्रभारी ने बीमार छात्राओं को बताया कि किसी भी कीमत पर बिना मच्छरदानी को रात में नहीं सोएं. इसके बाद एक-एक बीमार छात्रा से पूछताछ कर नियमित रूप से दवा का सेवन करने को कहा गया. बताया कि मौसमी बुखार है. जल्द ही सभी छात्राएं ठीक हो जाएंगी.
ये भी पढ़ें: Jharkhand Crime: झारखंड में एक युवती को जिंदा जलाकर मार डाला, अधजला शव मिलने से सनसनी
ये भी पढ़ें: Good News: CUJ को नैक ‘A’ ग्रेड, वीसी प्रो केबी दास ने बताया 4 वर्षों की मेहनत का नतीजा