24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar News : महाकुंभ के तर्ज पर श्रावणी मेले में जसीडीह स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था होगी फुलप्रूफ

श्रावणी मेला को लेकर जसीडीह रेलवे स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था को महाकुंभ के दौरान प्रयागराज के तर्ज पर चाक-चौबंद किया जा रहा है. शुक्रवार को पूर्व रेलवे, कोलकाता के आरपीएफ महानिरीक्षक अमिय नंदन सिन्हा ने जसीडीह स्टेशन का निरीक्षण कर सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा की.

प्रतिनिधि, जसीडीह : श्रावणी मेला को लेकर जसीडीह रेलवे स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था को महाकुंभ के दौरान प्रयागराज के तर्ज पर चाक-चौबंद किया जा रहा है. शुक्रवार को पूर्व रेलवे, कोलकाता के आरपीएफ महानिरीक्षक अमिय नंदन सिन्हा ने जसीडीह स्टेशन का निरीक्षण कर सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने स्टेशन के प्लेटफाॅर्म, पोर्टिको, आरपीएफ बैरक, आरपीएफ पोस्ट सहित अन्य स्थानों का भ्रमण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.

इस दौरान आरपीएफ पदाधिकारी व कर्मियों के साथ सुरक्षा सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन में उन्होंने श्रावणी मेले में भीड़ को नियंत्रण करने की जानकारी दी. साथ ही आरपीएफ कर्मियों की समस्याओं को सुन कर समाधान करने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि श्रावणी मेले को लेकर निरीक्षण किया जा रहा है. मेला के दौरान स्टेशन पर एक ओर से प्रवेश कराने, सीसीटीवी कैमरे की मॉनिटरिंग, भीड़ नियंत्रण की व्यवस्था आदि पर ध्यान दिया जा रहा है. इसके पहले महाकुंभ मेले के दौरान प्रयागराज में तैनात किया गया था. वहां के अनुभव के साथ ही श्रावणी मेला में भी भीड़ नियंत्रण के लिए विशेष व्यवस्था की जायेगी. स्टेशन पर निकासी के लिए एक अतिरिक्त रास्ते बनाने पर चर्चा की जा रही है. इसके लिए डिवीजन के वरीय अधिकारी से चर्चा कर विचार किया जायेगा, ताकि श्रद्धालुओं व यात्रियों को सुविधा उपलब्ध हो सके. स्टेशन पर सुरक्षा के लिए अतिरिक्त 50 सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. इसके माध्यम से मॉनिटरिंग की जायेगी. मेला के दौरान फुटेज की मॉनिटरिंग के लिए एक इंस्पेक्टर सहित अन्य आरपीएफ कर्मी के तैनात रहने का आदेश दिया गया है. साथ ही जिला प्रशासन द्वारा मेला क्षेत्र व मंदिर के आसपास लगाये गये कैमरे से लिंक लेने का प्रयास किया जा रहा, ताकि शहर की भीड़ और स्टेशन पर आने वाली भीड़ की जानकारी मिल सके. इससे स्टेशन पर पहले से ही भीड़ नियंत्रण की व्यवस्था की जायेगी. मेले के दौरान डिवीजन से अतिरिक्त 125 आरपीएफ पदाधिकारी व जवान तैनात किया जायेगी और एक आरपीएसएफ कंपनी रहेगी. इसके साथ ही आरपीएफ स्पेशल फोर्स कंपनी के लिए रेलवे बोर्ड से मांग की गयी है. इसके बाद भी अगर जरूरत पड़ी, तो और भी फोर्स भेजा जायेगा. मेले के दौरान असामाजिक तत्व व संदिग्ध लोगों पर विशेष नजर रखी जायेगी और श्रद्धालुओं की सुरक्षा की जायेगी.

देवघर व बैद्यनाथधाम स्टेशन का भी किया निरीक्षण

आरपीएफ आइजी ने शुक्रवार को देवघर व बैद्यनाथधाम स्टेशन का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने दोनों स्टेशनों में सुरक्षा व्यवस्था के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये तथा साफ-सफाई, यात्रियों की सुरक्षा संबंधित निर्देश दिये. इस मौके पर आरपीएफ कमांडेंट राहुल राज, देवघर स्टेशन प्रबंधक विभूति कुमार, आरपीएफ इंस्पेक्टर शिवशंकर सिंह सहित आरपीएफ पदाधिकारी व जवान मौजूद थे.

हाइलाइट्स

आरपीएफ महानिरीक्षक ने जसीडीह स्टेशन का किया निरीक्षण

जसीडीह स्टेशन पर लगेंगे 50 नए सीसीटीवी कैमरे

आरपीएफ की बढ़ेगी निगरानी और फोर्स की तैनाती

महाकुंभ के अनुभव के साथ आरपीएफ जुटी भीड़ नियंत्रण की रणनीति में

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel