23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सेवा भारती ने किया नगर समिति का पुनर्गठन

मधुपुर के मीना बाजार मोहल्ले में सेवा भारती मधुपुर इकाई ने बैठक की

मधुपुर. शहर के मीना बाजार मोहल्ले में सेवा भारती मधुपुर इकाई ने एक बैठक कर मधुपुर नगर समिति की कमिटी का पुनर्गठन किया है. साथ ही बैठक में सिलाई प्रशिक्षण केंद्र से प्रशिक्षित महिलाओं को आगामी 20 जुलाई को प्रमाण पत्र देने का निर्णय लिया गया. बैठक में 15 अगस्त को धूमधाम से झंडोत्तोलन करने का निर्णय लिया गया. प्रत्येक महीने में सेवा बस्तियों में स्वास्थ्य शिविर लगाने पर चर्चा हुई. इस दौरान दो सेवा बस्तियों में बाल संस्कार केंद्र खोलने का सुनिश्चित किया गया. नगर समिति में वर्तमान सदस्य संख्या 22 से बढ़ाकर 51 सदस्य बनाने का लक्ष्या रखा गया. बैठक में सेवा भारती देवघर विभाग संयोजक पंकज कुमार ने मधुपुर नगर समिति के नवीन दायित्वों की घोषणा किया. इसमें मधुपुर नगर समिति के उपाध्यक्ष नरेश पटेल व श्रवण चौधरी, सचिव भरत लाल भैया व दिल मोहन सिंह, मुन्ना मंडल, आकाश गुटगुटिया को सह सचिव का दायित्व दिया गया. महिला कार्य विस्तार के लिए मंजू कलबलिया एवं स्वास्थ्य आयाम प्रमुख की जिम्मेदारी अटल चौरसिया को दिया गया. आरती देवी, अनुभा देवी, शरद मोहनका, गोपाल चमड़िया, शेखर लछीराम, विष्णु कुमार, अजय वर्मा को नगर समिति सदस्य बनाया गया. मौके पर नगर समिति उपाध्यक्ष गोपाल मोदी, सेवा भारती के प्रांत संगठन मंत्री जितेंद्र कुमार, मोती सिंह, अभिषेक जालान, लवकेश उपाध्याय आदि मौजूद थे. हाइलाइर्ट्स: सेवा भारती मधुपुर नगर के उपाध्यक्ष बने नरेश पटेल

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel