मधुपुर. थाना क्षेत्र के पिठवाडीह से भटक कर बरेली पहुंची 14 वर्षीय नाबालिग मूक-बधिर लड़की को बरेली पुलिस ने बरामद कर वहां के चाइल्ड लाइन को सौंप दिया है. बताया जाता है कि लड़की बरेली में अकेले भटक रही थी. बरेली पुलिस ने काफी प्रयास के बाद पता किया कि यह लड़की मधुपुर की है. बरेली से चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम शुक्रवार को मधुपुर थाना पहुंची और लड़की की पहचान करने का प्रयास में जुटी. काफी प्रयास के बाद जानकारी मिली थी कि बरेली हेल्पलाइन में रह रही नाबालिग लड़की पिठवाडीह मधुपुर की है. चाइल्ड हेल्पलाइन पूरी प्रक्रिया के बाद नाबालिग लड़की को उसके परिजनों को सौंप देगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है