Shibu Soren Health Update: देवघर-झारखंड कांग्रेस प्रभारी के राजू के निर्देश पर झारखंड कांग्रेस के सह प्रभारी बेला प्रसाद एवं झारखंड के स्वास्थ्य, खाद्य आपूर्ति एवं आपदा प्रबंधन मंत्री डॉ इरफान अंसारी आज शुक्रवार को देवघर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हुए. दिल्ली पहुंचकर वे झारखंड आंदोलन के प्रणेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन से मुलाकात करेंगे और उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेंगे. दिशोम गुरु दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में इलाजरत हैं. गुरुजी की तबीयत पिछले कुछ दिनों से ठीक नहीं है.
झारखंड है गुरुजी की संघर्षपूर्ण राजनीति की देन-डॉ इरफान अंसारी
दिल्ली रवाना होने से पहले मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि गुरुजी झारखंड के निर्माता हैं. अभी उनकी तबीयत नाजुक है. ऐसी स्थिति में वे उनका हालचाल लेने दिल्ली जा रहे हैं. झारखंड अलग राज्य के रूप में खड़ा है तो वह उन्हीं की संघर्षपूर्ण राजनीति की देन है. वे उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं. चाहते हैं कि वह जल्द स्वस्थ होकर झारखंड लौटें. मंत्री ने बताया कि वे संथाल परगना के पार्टी कार्यक्रमों में व्यस्त थे, लेकिन जैसे ही झारखंड कांग्रेस प्रभारी के राजू का निर्देश मिला, उन्होंने तत्काल दिल्ली रवाना होने का निर्णय लिया.
ये भी पढ़ें: अस्पताल में भर्ती शिबू सोरेन के स्वास्थ्य को लेकर बाबूलाल मरांडी ने जतायी चिंता
जल्द स्वस्थ हो झारखंड लौटेंगे गुरुजी-बेला प्रसाद
झारखंड कांग्रेस सह प्रभारी बेला प्रसाद ने कहा कि गुरुजी हम सभी के मार्गदर्शक हैं. उनकी तबीयत को लेकर हम सभी चिंतित हैं और पूरी आशा है कि वे शीघ्र पूर्ण रूप से स्वस्थ होंगे. यह यात्रा हमारी व्यक्तिगत भावनात्मक जिम्मेदारी के साथ-साथ कांग्रेस पार्टी की संवेदनशीलता का भी प्रतीक है. दोनों नेताओं ने कहा कि दिल्ली पहुंचकर वे गुरुजी के स्वास्थ्य की जानकारी लेंगे. इसके बाद जानकारी शेयर करेंगे.
ये भी पढ़ें: देश के 112 आकांक्षी जिलों में टॉप पर रहा झारखंड का ये जिला, नीति आयोग से मिलेगा 10 करोड़ का पुरस्कार