प्रतिनिधि, मोहनपुर : मोहनपुर की जमुनिया पंचायत के रामपुर गांव में बीडीओ संतोष कुमार चौधरी ने निरीक्षण के दौरान टोरेलाल का 80 गुणा 80 डोभा निर्माण में पाया गया कि कार्य से अधिक रुपये की निकासी की गयी है. इस डोभा को पूर्व से निर्मित गड्ढे में बनाया जा रहा था, जिसमें कार्य एक फीट भी गड्ढा नहीं किया गया था और उस योजना में एक लाख रुपये से अधिक निकासी की गयी थी. इस मामले को लेकर बीडीओ ने मुखिया अनीता टुडू, जेइ दीपेंद्र कुमार, रोजगार सेवक भूदेव राव व पंचायत सचिव नीलू कुमारी को शो-कॉज किया है. साथ ही दो दिनों के अंदर शो-कॉज का जवाब देने का निर्देश दिया है. इसका जवाब संतोषजनक नहीं मिलने पर नियम संगत कार्रवाई करने की बात कही गयी है. साथ ही बीडीओ ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत किसी भी पंचायत में मनरेगा योजना में जेसीबी मशीन का प्रयोग करते पकड़े जाने पर संबंधित कर्मी व लाभुक पर एफआइआर दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है