22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाबा बैद्यनाथधाम में उमड़ रही शिव भक्तों की भीड़, शिवलोक परिसर में कावंरिये कर रहे 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन

Shravani Mela 2025: झारखंड के देवघर में राजकीय श्रावणी मेला चल रहा है. यहां हर रोज लाखों शिव भक्त बाबा पर जलार्पण करने बैद्यनाथ धाम आ रहे हैं. इस दौरान शहर में कांवरियों के लिए कई आकर्षक व्यवस्थाएं की गयी हैं. शहर के शिवलोक परिसर में कांवरिये द्वादश ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर दिव्य अनुभव प्राप्त कर रहे हैं.

Shravani Mela 2025 | देवघर, विजय कुमार: झारखंड के देवघर में स्थित बाबा बैद्यनाथधाम धाम, द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक है. यहां पवित्र सावन माह में कांवर यात्रा के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ती है. इस दौरान पूरा शहर शिव भक्ति में डूबा नजर आता है. इस बार श्रावणी मेला में बाबा पर जलार्पण करने आ रहे श्रद्धालु शिवलोक परिसर में 12 ज्योतिर्लिंग का दर्शन कर धन्य हो रहे हैं.

शिव पुराण में ज्योतिर्लिंग का वर्णन

शिव पुराण में वर्णन है कि जब-जब ब्रह्मांड में अधर्म बढ़ा है. तब भगवान शिव ने ज्योति (प्रकाश) के रूप में प्रकट होकर जन व लोक कल्याण के लिए लिंग रूप में अवतरण लिया है. ये ज्योतिर्लिंग ना सिर्फ पूजा के केंद्र हैं. बल्कि आत्मा की मुक्ति और ब्रह्म से एकत्व के द्वार भी हैं. भारत के विभिन्न प्रांतों में फैले 12 स्थल शिवभक्तों के लिए विशेष आस्था और तपस्या के भी प्रतीक हैं.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

टूरिस्ट डिपार्टमेंट की प्रदर्शनी

Darshan Of 12 Jyotirlingas
शिवलोक परिसर में लगी प्रदर्शनी

झारखंड टूरिस्ट डिपार्टमेंट (पर्यटन विभाग) की ओर से राजकीय श्रावणी मेला-2025 के अवसर पर शिवलोक परिसर में प्रदर्शनी लगाकर कांवरियों, शिवभक्तों व आमलोगों को खूब आकर्षित किया जा रहा है. हर दिन सैकड़ों भक्त शिविर में पहुंच कर तस्वीर मात्र का दर्शन कर शीश भी झुका रहे हैं. कामना भी कर रहे हैं.

इन मंदिरों का है वर्णन

यहां शिवलोक परिसर में प्रदर्शनी के माध्यम से गुजरात के द्वारका स्थित नागेश्वर, तमिलनाडु स्थित रामेश्वरम, महाराष्ट्र के एलोरा में स्थित घृष्णेश्वर, गुजरात स्थित सोमनाथ, आंध्र प्रदेश के श्रीशैलम में स्थित मल्लिकार्जुन, मध्य प्रदेश स्थित ओंकारेश्वर, उत्तराखंड स्थित केदानाथ, उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित काशी विश्वनाथ, महाराष्ट्र स्थित त्रयंबकेश्वर, मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित महाकालेश्वर, महाराष्ट्र स्थित भीमाशंकर, झारखंड के देवघर स्थित बैद्यनाथ मंदिर आदि का वर्णन किया गया है.

यह भी पढ़ें RIMS के सेंट्रल लैब में सामने आ रही कई दिक्कतें, प्रबंधन ने बैठक कर मांगे सुझाव

तप, समर्पण और विश्वास का प्रतीक है कांवर यात्रा

टूरिज्म डिपार्टमेंट का मानना है कि कांवर और तीर्थ यात्रा की परंपरा सदियों पुरानी है. सावन मास में लाखों शिवभक्त कांवर यात्रा पर अलग-अलग हिस्सों में निकलते हैं. गंगाजल लेकर पैदल चलकर शिवलिंग पर जल अर्पण करने की यह परंपरा तप, समर्पण और विश्वास का प्रतीक है. कांवर यात्रा सिर्फ एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं, शिव-लीला, भक्तों की कथा और दिव्य प्रसंग की मिल रही जानकारी भगवान शिव के प्रति श्रद्धा और भक्ति ने अनेक पौराणिक पात्रों को दिव्य अनुभव प्रदान किया है.

भोलेनाथ से जुड़े किस्सों का है जिक्र

इनमें रावण ने कैलाश उठाने का प्रयास किया और शिव ने उसे दशानन बना दिया. चंद्रदेव ने सोमनाथ में तप कर श्राप से मुक्ति पायी. राम ने लंका विजय से पूर्व रामेश्वरम में शिवलिंग की स्थापना की. पांडवों ने केदारनाथ में शिव की आराधना की और उनका दर्शन पाया.

यह भी पढ़ें PMAY-U 2.0: झारखंड में 2029 तक सभी शहरी बेघरों को मिलेगा घर, इस योजना को दी गयी मंजूरी

यह भी पढ़ें झारखंड के किसानों का कमाल, 208 करोड़ से अधिक का किया कारोबार, वर्ल्ड बैंक ने की सराहना

यह भी पढ़ें Jharkhand News: झारखंड में फाइलेरिया के खिलाफ बड़ी जीत, 2024 की तुलना में 65% कम हुए मरीज

Rupali Das
Rupali Das
नमस्कार! मैं रुपाली दास, एक समर्पित पत्रकार हूं. एक साल से अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं. यहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पहले दूरदर्शन, हिंदुस्तान, द फॉलोअप सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी काम करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel