22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्रावणी मेला 2023: बाबाधाम में श्रद्धालुओं के लिए कई व्यवस्थाएं, बीमार पड़े तो यहां करें संपर्क

श्रावणी मेले के दौरान दो माह तक बाबा मंदिर में सारी व्यवस्थाएं बदल गयी हैं. कांवरियों के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं. कोई श्रद्धालु बीमार पड़े तो उनके इलाज के लिए भी सारी तैयारी है. आइए जानते हैं कि अगर आपकी तबीयत नासाज लगे तो कहां संपर्क कर सकते हैं?

Shravani Mela 2023: विश्व प्रसिद्ध, झारखंड का राजकीय श्रावणी मेला शुरू हो गया है. इसके साथ ही मेले के दौरान दो माह तक बाबा मंदिर में सारी व्यवस्थाएं बदल गयी हैं. कांवरियों के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं. कोई श्रद्धालु बीमार पड़े तो उनके इलाज के लिए भी सारी तैयारी है. आइए जानते हैं कि अगर आपकी तबीयत नासाज लगे तो कहां संपर्क कर सकते हैं?

बीमार पड़े तो यहां करें संपर्क

स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्था

  • स्वास्थ्य विभाग के कुल मेला स्वास्थ्य शिविर 31

  • 50 बेड के अस्थायी अस्पताल पुराना सदर अस्पताल देवघर 01

  • मेला क्षेत्र में 10 बेड को स्वास्थ्य शिविर ( दुम्मा, बी एड कॉलेज, कुमैठा व नेहरू पार्क 04)

  • मेला क्षेत्र में 05 बेड वाला स्वास्थ्य शिविर ( सरासनी , नंदन पहाड़, कोठिया बस स्टैंड, हथगढ़ बस स्टैंड, सुविधा केन्द्र व चमारीडीह) 06

  • मेला क्षेत्र में दो बेड अस्थायी अस्पताल एवं शिविर ( बाबा मंदिर एवं क्यू कॉम्प्लेक्स ) 02

  • मेला क्षेत्र में प्राथमिक उपचार संचालित स्वाथ्य शिविर 15

  • मेला क्षेत्र में डायरिया रिस्पॉस टीम 03

  • मेला क्षेत्र में लिए दुर्घटना राहत चिकित्सा दल 03

  • मेला क्षेत्र में ब्लीचींग पाउडर एवं चूना का छिड़काव के दल 02

  • खाद्य अपमिश्रण की रोकथम के लिए खाद्य निरीक्षक का दल 02

  • मेला क्षेत्र में मानक स्तर की दवा की बिक्री सुनिश्चित करने हेतु औषधि निरीक्षक का दल 02

  • 0-5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक देने के लिए 02

  • चलंत चिकित्सा वाहन की व्यवस्था 03

  • रूट लाईन में मोटरसाईकिल / टोटो एम्बुलेंस की सुविधा ( जिला प्रशासन की ओर से ) 10

  • मेला क्षेत्र में कुल एम्बुलेंस की सुविधा 31

स्वास्थ्य विभाग के मेला क्षेत्र के नंबर

मेला स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी : कर्मचारी मोबाइल नंबर

दुम्मा जर्नाधन कुमार मंडल : 9611019535

सोमनाथ भवन गोपाल कुमार मंडल : 8709199449

नवाडीह दीपक कुमार : 9308456435

बांक जयकांत तांती : 8298370155

सरासनी प्रकाश कुमार मंडल : 9798412797

खिजूरिया शैलेश कुमार सिंह : 8051046272

हिन्दी विद्यापीठ सोमनाथ रमानी : 9204600609

बरमसिया मंजु कमारी : 7273836874

बीएड कॉलेज मुन्ना कमार राय : 7488947635

जलसार रमाकान्त मेहरा : 8210934021

नेहरू पार्क /शिवगंगा राकेश कुमार : 8862978667

क्यू कॉम्प्लेक्स सर्वेश्वर सिंह : 6202939620

बाबा मंदिर निवास दूबे : 9431945113

सुविधा केन्द्र चंदन कुमार : 7903027419

पुराना सदर अस्पताल लॉरेंस बेसरा : 7782870420

कोठिया बस स्टेंड दिवाकर यादव : 8538907585

कमैठा स्टेडियम मुकेश सिंह : 8935960007

बाधमारा बस स्टेंड प्रणय कमार मिश्रा : 6202945369

नंदन पहाड़ रवि शंकर शिवम : 8340426369

हथगगढ़ बस स्टेंड अवधेश कुमार यादव : 8579837338

सदर अस्पताल देवघर संजीव कुमार : 9434548801

देवघर रेलवे स्टेशन सुलेखा सिंह : 8789785710

प्राईवेट बस स्टेंड विरेन्द्र विक्रम : 6294091537

बैद्यनाथधाम रेलवे स्टेशन शशि कुमार : 8986679180

जसीडीह रेलवे स्टेशन निरज कुमार दूबे : 9263484537

तपोवन मीना कुमारी : 6200932862

खड़गडीहा अंजली कमारी : 7250470552

त्रिकुट पहाड़ कविता कुमारी : 8757674987

घोरमारा पिंकी कुमारी : 8340658048

मारवाड़ी कावर संघ मुकेश कुमार सिंह : 8789578762

स्वास्थ्य कन्द्र रिखिया आशा सिंह : 7979748579

स्वास्थ्य केंद्र चौपामोड़ भादो पुजहर : 9162895752

Also Read: श्रावणी मेला 2023: बाबाधाम आनेवाले श्रद्धालु जान लें ये सुरक्षा व विधि व्यवस्थाएं, नहीं होगी परेशानी

Jaya Bharti
Jaya Bharti
This is Jaya Bharti, with more than two years of experience in journalistic field. Currently working as a content writer for Prabhat Khabar Digital in Ranchi but belongs to Dhanbad. She has basic knowledge of video editing and thumbnail designing. She also does voice over and anchoring. In short Jaya can do work as a multimedia producer.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel