Shravani Mela 2025: देवघर, संजीत मंडल-झारखंड के पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने देवघर सर्किट हाउस में राजकीय श्रावणी मेले की तैयारी की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि बाबाधाम में इस बार किसी को वीआईपी ट्रीटमेंट नहीं दी जाएगी. कार्मिक विभाग ने इस आशय का आदेश भी जारी कर दिया है. वहीं रविवार और सोमवार को शीघ्र दर्शनम पर भी रोक रहेगी. रविवार और सोमवार को सावन महीने में श्रद्धालुओं की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि हो जाती है. इस कारण आम श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं हो, इसलिए शीघ्र दर्शनम कूपन की व्यवस्था सप्ताह में दो दिन नहीं रहेगी.
श्रद्धालुओं को मिलेंगी पहले से बेहतर सुविधाएं-पर्यटन मंत्री
पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि श्रावणी मेले के दौरान प्रतिदिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु गंगा जल लेकर सुल्तानगंज (भागलपुर, बिहार) से देवघर (झारखंड) पहुंचते हैं. इन श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े. इसलिए इस बार श्रावणी मेला में श्रद्धालुओं को बेहतर से बेहतर सुविधाएं और सुरक्षा मुहैया करायी जाएगी. बाबाधाम आने वाले श्रद्धालुओं को सुरक्षित और सुलभ जलार्पण की सुविधा उपलब्ध करना झारखंड सरकार और देवघर जिला प्रशासन की प्राथमिकता है. मंत्री ने कहा कि पिछली दो समीक्षा बैठकों में संबंधित विभागों के अधिकारियों को 5 जुलाई तक श्रावणी मेला से संबंधित सारे कार्य को पूर्ण कर लेने का निर्देश दिया गया था. लगभग 90 से 95% काम पूरा हो गया है. पर्यटन विभाग का यह प्रयास है कि हर बार से और बेहतर सुविधाएं श्रद्धालुओं को दी जाएं. उसी अनुरूप सभी विभाग तैयारी को अंतिम रूप दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Jharkhand Weather: सावधान! रांची समेत 9 जिलों में अगले 3 घंटे में वज्रपात, गरज के साथ बारिश की चेतावनी
कड़ी सुरक्षा और बेहतर व्यवस्था प्राथमिकता-मंत्री
मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने समीक्षा बैठक की जानकारी देते हुए कहा कि पिछले वर्ष की तुलना में इस बार श्रद्धालुओं को बेहतर व्यवस्था दी जाएगी. पूरे सावन महीने के दौरान देवघर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सभी बुनियादी सुविधाओं और सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम रहेगा.
ये भी पढ़ें: अंतरराष्ट्रीय खेल मानचित्र पर झारखंड को मिलेगी नयी पहचान, डूरंड कप 2025 ट्रॉफी का अनावरण कर बोले राज्यपाल