Shravani Mela 2025: देवघर नगर निगम श्रावणी मेले के सफल आयोजन को लेकर तैयारियों में जुटा है. इसी कड़ी में गुरुवार को नगर आयुक्त रोहित सन्हिा ने बाबा मंदिर परिसर समेत नगर निगम क्षेत्र का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मेला से जुड़े निर्माण व सफाई कार्यों की समीक्षा की. साथ ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये.
15 दिनों में पूरा हो कार्य- नगर आयुक्त

जानकारी के अनुसार, नगर आयुक्त ने सहायक अभियंता पारस कुमार को कांवरिया पथ व सभी प्रमुख मार्गों के मरम्मत कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. साथ ही मेला से संबंधित सभी निर्माण कार्यों को आने वाले 15 दिनों के अंदर किसी भी हाल में पूरा करने का सख्त आदेश दिया. इसके अलावा उन्होंने बाबा मंदिर के बेसमेंट स्थित इलेक्ट्रिकल पैनल रूम में हो रही पानी की लिकेज को गंभीर मानते हुए 7 दिनों के अंदर इसका समाधान सुनिश्चित करने को कहा.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
बेलपत्रों के संग्रहण स्थल का किया निरीक्षण

बताया जा रहा है कि नगर आयुक्त रोहित सन्हिा ने नगर प्रबंधक प्रकाश मिश्रा और सतीश कुमार को नियमित निरीक्षण करते हुए स्वच्छता व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखने की जिम्मेदारी दी है. निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने बाबा मंदिर से निकलने वाले बेलपत्रों के संग्रहण स्थल का भी निरीक्षण किया. उन्होंने सहायक अभियंता से कहा कि वे पूरे तंत्र का आकलन कर रिपोर्ट दें, जिससे बेलपत्रों का भविष्य में फिर से उपयोग सुनिश्चित किया जा सके.
साफ-सफाई की तैयारी भी पूरी
नगर निगम ने श्रावणी मेले के दौरान मेला क्षेत्र की को साफ-सफाई लेकर भी तैयारी कर ली है. मेला क्षेत्र में 24 घंटे सफाई सुनिश्चित करने के लिए तीन पालियों में सफाई करायी जायेगी. इसके लिए दो कंपनियों को संयुक्त रूप से काम सौंपा गया है. इस दौरान सफाई कार्य पर लगभग ढाई करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे.
250 कर्मी हर दिन करेंगे साफ-सफाई
वहीं, श्रावणी मेला के दौरान सफाई व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए एक हजार से अधिक सफाई मित्र तैनात किए जायेंगे. इनमें से 750 सफाई मित्र आउट सोर्सिंग कंपनियों को उपलब्ध कराने होंगे. इधर, हर दिन तीन पालियों में ढाई सौ सफाई कर्मी आठ-आठ घंटे की ड्यूटी में मेला क्षेत्र में सफाई करेंगे.
इसे भी पढ़ें
श्रावणी मेला के लिए रेलवे की तैयारियां जोरों पर, श्रद्धालुओं के लिए विशेष सुविधाओं का इंतजाम
शराब कारोबारी सिद्धार्थ सिंघानिया की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने जारी किया अरेस्ट वारंट