23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Shravani Mela: श्रावणी मेला में शिवभक्तों की गूंज, बाबा मंदिर का पट खुलते ही शुरू हुआ जलार्पण

Shravani Mela: श्रावणी मेला में शिवभक्तों की गूंज से देवघर शहर शिवमय हो उठा है. नौवें दिन सुबह बाबा मंदिर का पट खुलते ही जलार्पण शुरु हो गया. मेले में लोग लेजर मैपिंग शो के जरिए बाबा बैद्यनाथ की महिमा के दर्शन का भी आनंद ले रहे हैं. शुक्रवार को करीब 1.67 लाख श्रद्धालुओं ने बाबा पर जल अर्पण किया.

Shravani Mela | देवघर, संजीत मंडल: राजकीय श्रावणी मेला 2025 के नौवें दिन प्रातः 04:19 से ही बाबा मंदिर का पट खुल गया. मंदिर के पट खुलते ही बाबा पर जलार्पण शुरू हो गया. सुबह से ही बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर में शिवभक्तों की गूंज से रूट लाईन गुंजायमान है. सभी कांवरिया कतारबद्ध होकर बाबा का जयघोष करते हुए जलार्पण के लिए निरंतर आगे बढ़ रहे हैं.

1.67 लाख श्रद्धालुओं ने किया बाबा का जलाभिषेक

Crowd Of Devotees
नौवें दिन बाबा मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़

मालूम हो कि शुक्रवार को जलार्पण करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 1,66,868 रही. साथ ही बाह्य अर्घा के माध्यम से 42,539 और आंतरिक अर्घा से 1,16,874 एवं शीघ्र दर्शनम कूपन से 7455 श्रद्धालुओं ने जलार्पण किया. इस दौरान हर हाथ में जल और हर मन में विश्वास की झलक दिखाई पड़ी. कल बाबा नगरी में मुख्य आकर्षण का केंद्र पटना सिटी से देवघर पहुंचा 54 फीट लंबा चांदी का कांवर रहा.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

बारिश ने कांवरियों में फूंकी जान

Kanwaria
उत्साहित कांवरिये

शुक्रवार को तेज धूप के बाद हुई बारिश ने कांवरियों में जान फूंक दी. धूप से परेशान कांवरिये बारिश के बाद तेज गति से कदम बढ़ाने लगे. इस दौरान खिजुरिया से दुम्मा बॉर्डर तक केसरिया सैलाब दिखा. कावंरिये बोल बम का जयघोष करते हुए बाबा नगरी देवघर पहुंचे.

बाबा बैद्यनाथ की महिमा के दर्शन

Laser Showw
शिवगंगा में लेजर शो

इधर, श्रावणी मेला परिसर में लगी दुकानों में भी भक्तों की भीड़ देखने को मिली. श्रद्धालु बाबा का जलाभिषेक करने के बाद श्रावणी मेला क्षेत्र में खरीदारी करते दिखे. श्रावणी मेला के दौरान लोग शिवगंगा में लेजर मैपिंग शो के जरिए बाबा बैद्यनाथ की महिमा के दर्शन भी कर रहे हैं.

Laser Show
लेजर शो के जरिये बाबा के दर्शन
Laser Show1
शिवगंगा का खूबसूरत नजारा
Laser Show2
शिवगंगा में लेजर शो

यह भी पढ़ें Maiya Samman Yojana: हर महीने 15 हजार महिलायें हो रही योजना से बाहर, जानें क्या है कारण

यह भी पढ़ें देवघर में यात्रियों की बढ़ती भीड़ के लिए रेलवे का बड़ा फैसला, एर्नाकुलम-पटना के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन

यह भी पढ़ें Shravani Mela: झारखंड के इस प्राचीन शिवालय में राजा विक्रमादित्य करते थे भोलेनाथ की आराधना

Rupali Das
Rupali Das
नमस्कार! मैं रुपाली दास, एक समर्पित पत्रकार हूं. एक साल से अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं. यहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पहले दूरदर्शन, हिंदुस्तान, द फॉलोअप सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी काम करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel