23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Shravani Mela: बोल बम के नारे से गूंज उठा बाबा मंदिर परिसर, पट खुलते ही शुरू हुआ जलार्पण

Shravani Mela: श्रावणी मेला के 15वें दिन भी आधी रात से बाबा मंदिर के बाहर जलार्पण के लिए श्रद्धालुओं की लाइन लगने लगी. अहले सुबह मंदिर का पट खुलते ही बोल बम के नारे से पूरा मंदिर परिसर गूंज उठा. आस्था और भक्ति भाव में डूबे कांवरियों ने बाबा का जयकारा लगाते हुए जलार्पण किया.

Shravani Mela | संजीत मंडल, देवघर: राजकीय श्रावणी मेला 2025 के 15वें दिन आज बाबा मंदिर प्रांगण व आसपास के क्षेत्रों के अलावा रुटलाइन भी श्रद्धालुओं से पटा दिखाई दे रहा है. आज सुबह 04:16 मिनट से जलार्पण शुरू होते ही पूरा मंदिर परिसर बोल-बम के नारों से गूंज उठा. श्रद्धालु आधी रात से ही बाबा बैद्यनाथ पर जलार्पण के लिए लाइन में लगने लगे थे. पट खुलने से पहले ही भक्तों की लंबी लाइन मंदिर के सामने लग चुकी थी.

2,23,020 श्रद्धालुओं ने किया जलार्पण

Shravani Mela 12
बाबा धाम में श्रद्धालुओं की भीड़

जानकारी के अनुसार, बीएड कॉलेज से तिवारी चौक, शिवराम झा चौक, नेहरू पार्क, क्यू कॉम्प्लेक्स होते हुए सभी देवतुल्य श्रद्धालुओं को सुगम व सुरक्षित जलार्पण कराया जा रहा है. बाबा मंदिर में गुरुवार को जलार्पण करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 2,23,020 रही. इस दौरान बाह्य अर्घा के माध्यम से 72,839, आंतरिक अर्घा से 1,36,956 एवं शीघ्र दर्शनम के माध्यम से 13225 श्रद्धालुओं ने जलार्पण किया.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

डीसी कर रहे मेला की निगरानी

वहीं, सुल्तानगंज से गुरूवार को कृष्णगढ़ नियंत्रण कक्ष के अनुसार रात 12 बजे तक 2,17,132 कांवरिया बाबाधाम के लिए रवाना हुए. इधर, देवघर डीसी नमन प्रियेश लकड़ा और एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग श्रावणी मेला में पूरी व्यवस्था की मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें झारखंड के इस खूबसूरत पर्यटन स्थल में बनेगा कैफेटेरिया, सेल्फी जोन व वॉच टावर, जानें और क्या होगा खास

यह भी पढ़ें बेखौफ अपराधी ने घर में घुसकर मचाया तांडव, नवविवाहिता के गले से मंगलसूत्र झपटकर भागा

यह भी पढ़ें Shravani Mela: अब रेलवे स्टेशन पर खरीद सकते हैं पूजा सामग्री, इन स्टेशनों पर खुलने जा रहा है स्टॉल

Rupali Das
Rupali Das
नमस्कार! मैं रुपाली दास, एक समर्पित पत्रकार हूं. एक साल से अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं. यहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पहले दूरदर्शन, हिंदुस्तान, द फॉलोअप सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी काम करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel