22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Shravani Mela: बाबा मंदिर में बांग्ला सावन की शुरुआत, अनोखे बेलपत्रों की प्रदर्शनी से सजा मंदिर

Shravani Mela: देवघर के बाबा धाम में बांग्ला सावन की शुरुआत हो गयी. इस दौरान 150 सालों से चल आ रही परंपरा का निर्वाह किया गया. मंदिर परिसर में विभिन्न बेलपत्र दलों ने अनोखे बेलपत्रों की प्रदर्शनी लगायी, जिसे बाबा को अर्पित किया गया. इसमें त्रिनेत्र की तरह दिखने वाले अनोखे बेलपत्र ने श्रद्धालुओं को आकर्षित किया.

Shravani Mela: देवघर में गुरुवार को कर्क संक्रांति के अवसर पर बांग्ला सावन की शुरुआत हो गयी. भक्ति और उल्लास के साथ बांग्ला सावन का आगाज हुआ. इस अवसर पर बाबा बैद्यनाथ की नगरी में 150 वर्षों से भी अधिक समय से चली आ रही परंपरा के तहत विभिन्न बेलपत्र दलों ने शाम 7:30 बजे बाबा को बेलपत्र अर्पित किये.

अनोखे बेलपत्रों ने किया श्रद्धालुओं को आकर्षित

Rajaram
राजाराम बिल्वपत्र समाज
Manokamna
पं मनोकामना समाज
Radheshyam
मनोकामना राधेश्याम समाज

जानकारी के अनुसार, इस दौरान मंदिर परिसर में त्रिनेत्र जैसे दिखने वाले अनोखे पहाड़ी बेलपत्रों की भव्य प्रदर्शनी लगायी गयी. जिसने श्रद्धालुओं को आकर्षित किया. शाम पांच बजे से जनरेल समाज, देवकृपा वन सम्राट बिल्वपत्र समाज, बरनेल समाज, मसानी दल, असमाज, राजाराम बिल्वपत्र समाज, पंडित मनोकामना राधेश्याम बिल्वपत्र समाज समेत विभिन्न दलों ने बिल्वपत्र को चांदी, तांबा और स्टील के बर्तनों में सजाया.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

विभिन्न मंदिरों में लगायी बेलपत्रों की प्रदर्शनी

इसके बाद पारंपरिक जुलूस के साथ बाबा मंदिर की ओर प्रस्थान किये. काली मंदिर, तारा मंदिर, लक्ष्मी नारायण मंदिर, राम मंदिर और आनंद भैरव मंदिर आदि जगहों पर बेलपत्रों की प्रदर्शनी लगायी गयी. प्रदर्शनी में सजाये गये पहाड़ी बिल्वपत्रों की बनावट व त्रिनेत्र समान बेलपत्र श्रद्धालुओं के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहे. बांग्ला सावन 17 अगस्त की संक्रांति तिथि तक चलेगा.

यह भी पढ़ें सावधान! रांची में पांव पसार रहा डेंगू और चिकनगुनिया, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

यह भी पढ़ें Abua Sathi: ‘अबुआ साथी’ सेवा तीन दिनों के लिए बंद, डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने बतायी वजह

यह भी पढ़ें दुस्साहस! गुमला में पशु तस्करों ने की पुलिस को कुचलने की कोशिश, बैरिकेडिंग तोड़ हुए फरार

Rupali Das
Rupali Das
नमस्कार! मैं रुपाली दास, एक समर्पित पत्रकार हूं. एक साल से अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं. यहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पहले दूरदर्शन, हिंदुस्तान, द फॉलोअप सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी काम करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel