Shravani Mela: देवघर प्रशासन ने श्रावणी मेले की तैयारियां लगभग पूरी कर ली है. मेले में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो इसका खास ख्याल रखा जा रहा है. इसी बीच झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने कल 8 जुलाई को देवघर में महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक करेंगे. इस दौरान मंत्री मेले की तैयारियों का जायजा लेंगे और आवश्यक दिशा-निर्देश देंगे. यह समीक्षा बैठक कल दोपहर 12 बजे से शुरू होगी.
बैठक में इन मुद्दों पर होगी विस्तृत चर्चा
मंत्री इरफान अंसारी की अध्यक्षता में होने वाले इस समीक्षा बैठक में देवघर जिला प्रशासन के तमाम वरीय अधिकारी मौजूद रहेंगे. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री श्रावणी मेले को लेकर अब तक की गयी सभी तैयारियों की समीक्षा करेंगे. श्रद्धालुओं को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने पर विस्तृत चर्चा होगी. साथ ही भीड़ प्रबंधन, आपात चिकित्सा सेवा और एम्बुलेंस की तैनाती पर भी आवश्यक निर्णय लिए जायेंगे.
इसे भी पढ़ें
Shravani Mela: बाबा नगरी में कांवड़ यात्रा के दौरान भूल से भी न करें ये गलती, यात्रा हो जायेगी खंडित