Shravani Mela: श्रावणी मेला को लेकर नगर निगम की ओर से कांवरिया रूट लाइन में गुलाब जल का छिड़काव किया गया. जानकारी के अनुसार, श्रावणी मेला को लेकर सोमवार की रात नगर आयुक्त रोहित सिन्हा के नेतृत्व में निगम की टीम ने शहर के विभिन्न हिस्सों का निरीक्षण किया. इस दौरान साफ-सफाई, पेयजल, विद्युत, पथ प्रकाश और ठोस अपशिष्ट प्रबंधन सहित तमाम व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
कांवरियों के लिए होगा खास अनुभव
वहीं, नगर आयुक्त रोहित सिन्हा ने रात में रूट लेवल की व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण किया. इस दौरान श्रद्धालुओं को गर्मी से राहत दिलाने और वातावरण को सुगंधित बनाये रखने के लिए नगर निगम ने रूट लाइन पर वॉटर स्प्रिंकलर से गुलाब जल का छिड़काव कराना शुरू किया है. इससे कांवरियों को विशेष अनुभव मिलेगा. साथ ही उनकी यात्रा भी सुगम होगी.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
दवाओं की गुणवत्ता की हुई जांच
इधर, ड्रग इंस्पेक्टर ने सोमवार को दवाओं की गुणवत्ता को लेकर जांच सह छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान मेला क्षेत्र समेत सदर अस्पताल में दवाओं की जांच की. इस दौरान डीआई ने विभिन्न प्रकार के दवाओं का सैंपल भी कलेक्ट किया. इसे लेकर डीआई चंदन कुमार व विकास कुमार ने कहा कि श्रावणी मेला के दौरान श्रद्धालुओं व अन्य लोगों के स्वास्थ्य के देखते हुए जांच अभियान चलाया गया.
डीआई संदिग्ध चार दवाओं का सैंपल लेकर सदर अस्पताल लेकर आये हैं. इसे जांच के लिए भेजा जायेगा. इसके अलावा अन्य जगहों पर भी जांच कर सैंपल लिये गये है, जिसे जांच के लिए भेजना है.
यह भी पढ़ें सावधान! अब बैंक में भी सेफ नहीं हैं आपके जेवर, PNB के लॉकर से गायब हुए 90 लाख के गहने
यह भी पढ़ें पलामू में RMS की बड़ी लापरवाही, इस गलती से दांव पर लगा 6 हजार अभ्यर्थियों का भविष्य
यह भी पढ़ें Shravani Mela: बासुकीनाथ में कांवरिया रूट लाइन का टेंट गिरने से बड़ा हादसा, 7 श्रद्धालु घायल