Shravani Mela | संजीत मंडल, देवघर: राजकीय श्रावणी मेला 2025 के दूसरे सोमवारी पर 3 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने शिवलिंग का जलाभिषेक किया. इस दौरान श्रद्धालुओं की लाइन कुमैठा स्टेडियम तक पहुंच गयी. 21 जुलाई को अहले सुबह 04:07 बजे से मंदिर का पट खुलते ही जलार्पण शुरू हुआ.
3,62,198 श्रद्धालुओं ने किया जलार्पण

जानकारी के अनुसार, बाह्य अर्घा के माध्यम से बाबा पर जलार्पण करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 1,95,213 रही. जबकि 1,66,985 श्रद्धालुओं ने आंतरिक अर्घा से भोलेनाथ का जलाभिषेक किया. दूसरी सोमवारी के अवसर पर कुल 3,62,198 श्रद्धालुओं ने जलार्पण किया.
बासुकीनाथ में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब

वहीं, श्रावणी मेला के 11 वें दिन शाम 4 बजे तक 1,25,256 श्रद्धालुओं ने बाबा बासुकीनाथ पर जलार्पण किया. इनमें सामान्य रुट लाइन से 1,03,793, शीघ्र दर्शनम से 4067 एवं जलार्पण काउंटर से 16500 श्रद्धालुओं ने जलार्पण किया. बासुकीनाथ में सोमवार को डाक बम श्रद्धालुओं की संख्या 890 रही. बासुकीनाथ मंदिर में शीघ्र दर्शनम से 12,20,100 रुपये, गोलक से 1,74,350 रुपये एवं अन्य स्रोत से 5068 रूपये प्राप्त हुए.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
कैमरे में कैद मंदिर का विहंगम दृश्य

इधर, सुल्तानगंज से सावन के दूसरी सोमवारी को कृष्णगढ़ नियंत्रण कक्ष के अनुसार रात 10 बजे तक 3,02,064 कांवरिया बाबाधाम को रवाना हुए. जबकि 688 डाकबम में 08 महिला डाक कांवरिया प्रमाण पत्र लेकर देवघर स्थित बाबा धाम के लिए निकले. श्रावणी मेला की दूसरी सोमवारी की शाम बाबा बैद्यनाथ मंदिर के विहंगम दृश्य को ड्रोन कैमरे के माध्यम से कैद किया गया.
यह भी पढ़ें: Air India Express News: एयर इंडिया एक्सप्रेस ने खेद जताया, रांची से जुड़ा है मामला
यह भी पढ़ें:इसे भी पढ़ें : दूसरी सोमवारी पर उमड़ा आस्था का सैलाब, हर-हर महादेव से गूंजा बाबाधाम, 2 लाख से कांवरियों ने किया जलार्पण, देखें PHOTOS