27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दूसरी सोमवारी पर बाबा धाम में उमड़ा भक्ति का जनसैलाब, 3 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किया जलार्पण

Shravani Mela: देवघर स्थित बाबा धाम में सावन की दूसरी सोमवारी पर आस्था का सैलाब उमड़ा. कुल 3,62,198 श्रद्धालुओं ने कल बाबा का जलाभिषेक किया. इस दौरान बासुकीनाथ मंदिर में भी भक्ति की लहर देखने को मिली. लगभग 1.25 लाख भक्तों ने बासुकीनाथ में जलार्पण किया.

Shravani Mela | संजीत मंडल, देवघर: राजकीय श्रावणी मेला 2025 के दूसरे सोमवारी पर 3 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने शिवलिंग का जलाभिषेक किया. इस दौरान श्रद्धालुओं की लाइन कुमैठा स्टेडियम तक पहुंच गयी. 21 जुलाई को अहले सुबह 04:07 बजे से मंदिर का पट खुलते ही जलार्पण शुरू हुआ.

3,62,198 श्रद्धालुओं ने किया जलार्पण

Baba Dham 8
बाबा मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़

जानकारी के अनुसार, बाह्य अर्घा के माध्यम से बाबा पर जलार्पण करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 1,95,213 रही. जबकि 1,66,985 श्रद्धालुओं ने आंतरिक अर्घा से भोलेनाथ का जलाभिषेक किया. दूसरी सोमवारी के अवसर पर कुल 3,62,198 श्रद्धालुओं ने जलार्पण किया.

बासुकीनाथ में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब

Baba-Basukinath-Dham
Baba-basukinath-dham

वहीं, श्रावणी मेला के 11 वें दिन शाम 4 बजे तक 1,25,256 श्रद्धालुओं ने बाबा बासुकीनाथ पर जलार्पण किया. इनमें सामान्य रुट लाइन से 1,03,793, शीघ्र दर्शनम से 4067 एवं जलार्पण काउंटर से 16500 श्रद्धालुओं ने जलार्पण किया. बासुकीनाथ में सोमवार को डाक बम श्रद्धालुओं की संख्या 890 रही. बासुकीनाथ मंदिर में शीघ्र दर्शनम से 12,20,100 रुपये, गोलक से 1,74,350 रुपये एवं अन्य स्रोत से 5068 रूपये प्राप्त हुए.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

कैमरे में कैद मंदिर का विहंगम दृश्य

Baba Dham Drone Image2
ड्रोन कैमरे में कैद बाबा धाम की तस्वीर

इधर, सुल्तानगंज से सावन के दूसरी सोमवारी को कृष्णगढ़ नियंत्रण कक्ष के अनुसार रात 10 बजे तक 3,02,064 कांवरिया बाबाधाम को रवाना हुए. जबकि 688 डाकबम में 08 महिला डाक कांवरिया प्रमाण पत्र लेकर देवघर स्थित बाबा धाम के लिए निकले. श्रावणी मेला की दूसरी सोमवारी की शाम बाबा बैद्यनाथ मंदिर के विहंगम दृश्य को ड्रोन कैमरे के माध्यम से कैद किया गया.

यह भी पढ़ें: Nowcast Weather Warning: सावधान! अगले 2 घंटे में रांची समेत 9 जिलों में वर्षा-वज्रपात का येलो अलर्ट, तेज हवाएं भी चलेंगी

यह भी पढ़ें: Air India Express News: एयर इंडिया एक्सप्रेस ने खेद जताया, रांची से जुड़ा है मामला

यह भी पढ़ें:इसे भी पढ़ें : दूसरी सोमवारी पर उमड़ा आस्था का सैलाब, हर-हर महादेव से गूंजा बाबाधाम, 2 लाख से कांवरियों ने किया जलार्पण, देखें PHOTOS

Rupali Das
Rupali Das
नमस्कार! मैं रुपाली दास, एक समर्पित पत्रकार हूं. एक साल से अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं. यहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पहले दूरदर्शन, हिंदुस्तान, द फॉलोअप सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी काम करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel