Shravani Mela | देवघर, संजीत मंडल: श्रावणी मेले में हर रोज श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. कल दूसरी सोमवारी है और आज रविवार को बाबा नगरी में श्रद्धालुओं का जन सैलाब उमड़ पड़ा है. पूरी बाबा नगरी बोल बम के जयकारों से गूंज उठी है. आज प्रातः 04:17 बजे मंदिर का पट खुला, जिसके बाद से कांवरिया निरंतर जलार्पण कर रहे हैं. सभी कांवरिया कतारबद्ध होकर बाबा का जयघोष करते हुए जलार्पण के लिए निरंतर आगे बढ़ रहे हैं.

सुल्तानगंज में श्रद्धालुओं की भारी भीड़

कृष्णगढ़ नियंत्रण कक्ष के अनुसार कल शनिवार की रात 9 बजे तक 2,85,860 कांवरिया सुल्तानगंज से बाबाधाम के लिए रवाना हुए हैं. इधर आज रविवार की सुबह से ही सुल्तानगंज में भारी भीड़ उमड़ पड़ी है. ट्रैफिक व्यवस्था सही नहीं रहने के कारण कांवरियों को काफी परेशानी हो रही है. कई जगहों पर तो अधिक भीड़ होने कारण धक्का-मुक्की भी हो रही है.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
कल 1.90 लाख श्रद्धालुओं ने किया जलार्पण

कल शनिवार को कुल 1,90,161 श्रद्धालुओं ने जलार्पण किया. बाह्य अर्घा के माध्यम से 48,965, आंतरिक अर्घा से 1,29,756 एवं शीघ्र दर्शनम कूपन 11440 से श्रद्धालुओं ने जलार्पण किया. आज रविवार को श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ को देखते हुए संभावना है कि जलार्पण का यह आंकड़ा 2.5 लाख के करीब पहुंच सकता है. कल दूसरी सोमवारी को 3 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के जलार्पण करने की संभावना है.

इसे भी पढ़ें
Jharkhand Weather: 20 जुलाई को झारखंड में गरज के साथ बारिश और वज्रपात का येलो अलर्ट
Ranchi News: रांची वाले ध्यान दें! इन इलाकों में आज घंटों गुल रहेगी बिजली