Shravani Mela | राम कुमार, आसनसोल: श्रावणी मेला को लेकर आसनसोल रेल मंडल की ओर से श्रद्धालुओं को सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराने की लगातार कोशिश की जा रही है. रेल मंडल के अंतर्गत कुछ ऐसे भी स्टेशन हैं, जहां पर हर रोज तीर्थ यात्रियों का अवागमन होता है. इसमें आसनसोल समेत जसीडीह, देवघर, बासुकिनाथ समेत अन्य स्टेशन पर तीर्थ यात्री पहुंचते हैं. इसे देखते हुए आसनसोल रेल मंडल ने बड़ा फैसला लिया है.
इन स्टेशनों पर खुलेंगे दुकान


अब जसीडीह, देवघर, बासुकिनाथ और आसनसोल रेलवे स्टेशन पर पूजा सामग्री के एक-एक स्टॉल खोला जा रहा है. इन स्टेशनों पर उतरने के बाद यात्री पूजा करने के लिए जाते हैं, तो उन्हें पूजा सामग्री बाजार से खरीदना पड़ता है. इसे लेकर रेलवे को ओर से अब स्टेशन पर पूजा सामग्री उपलब्ध करायी जायेगी.
इसके लिए पूर्व में ही जसीडीह स्टेशन से पूजा सामग्री के लिए स्टॉल के लिए आसनसोल डिवीजन को प्रस्ताव भेजा गया था, जिसे लेकर डिवीजन की ओर से प्रस्ताव की स्वीकृति देते हुए पहले फेज में जसीडीह, देवघर बासुकिनाथ और आसनसोल पर दुकानें खोली जा रही हैं.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
फीडबैक पर होगी नजर
बताया जा रहा है कि इसका अच्छा फीडबैक मिलने पर और भी छोटे-छोटे स्टेशनों पर भी पूजा सामग्री के लिए स्टॉल खोले जायेंगे. जसीडीह, देवघर और बासुकीनाथ रेलवे स्टेशन पर पूजा सामग्री के दुकान खोले जाने के बाद श्रद्धालु यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी.
स्टॉल में क्या होगा
स्टॉल पर प्रसिद्ध मंदिर बाबाधाम, बासुकीनाथधाम मंदिर समेत अन्य मंदिरों का तस्वीर, प्रसाद, छोटे-छोटे पीतल और तांबा की सभी देवी-देवताओं की मूर्ति, लोटा, घंटी समेत पूजा की अन्य सामग्री होती उपलब्ध हो जायेगी. रेलवे से मिली जानकारी के टेंडर के माध्यम से दुकान उपलब्ध कराया जायेगा.
यह भी पढ़ें झारखंड के इस खूबसूरत पर्यटन स्थल में बनेगा कैफेटेरिया, सेल्फी जोन व वॉच टावर, जानें और क्या होगा खास
यह भी पढ़ें बेखौफ अपराधी ने घर में घुसकर मचाया तांडव, नवविवाहिता के गले से मंगलसूत्र झपटकर भागा