Shravani Mela: श्रावणी मेले में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. दूर-दराज से रोजाना हजारों की संख्या में शिव भक्त बाबा नगरी देवघर पहुंच रहे हैं. कांवरियों व यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे की ओर से जसीडीह, देवघर और मधुपुर स्टेशन से कई मेला स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. यात्रियों की सुविधा के लिए कई अन्य व्यवस्था भी किये गये हैं. श्रावणी मेले के दौरान रेलवे की आय में तेजी से वृद्धि दर्ज की गयी है.
रेलवे की आय में 07.95 प्रतिशत की वृद्धि
रेलवे से मिली जानकारी अनुसार श्रावणी मेले की दूसरी सोमवारी के बाद और मेला के 11 दिन बीत जाने के बाद यात्रियों की आवाजाही में 13.79 प्रतिशत और आय में 07.95 प्रतिशत वृद्धि हुई है. आय और यात्रियों की वृद्धि का यह आंकड़ा जसीडीह, देवघर, बासुकिनाथ स्टेशन से संबंधित है. जबकि बैद्यनाथधाम स्टेशन को होने वाली आय में कमी आयी है.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
चारों स्टेशन से 3 करोड़ 79 लाख की आय
श्रावणी मेले के दौरान रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार जसीडीह, देवघर, बैद्यनाथ धाम और बासुकिनाथ स्टेशन में बीते साल 11 दिनों में 4,43,975 यात्रियों का आवागमन हुआ था, जिससे रेलवे को 3,51,31,960 की आय हुई थी. उसी प्रकार इस साल 11 दिनों में इन चारों स्टेशन से 5,50,088 यात्रियों का आवागमन हुआ है, जिससे रेलवे को 3,79,25,423 की आय हुई है. इसके अलावा जसीडीह स्टेशन पर मोबाइल यूटीएस से 3847 यात्रियों ने 3,536 टिकट लिया हैं, जिससे रेलवे को 3,41,070 की आय हुई है. वहीं देवघर स्टेशन पर 1,380 यात्रियों ने 932 टिकट लिया, जिससे रेलवे को 1,38,570 की आय हुई.
इसे भी पढ़ें
पूर्व सांसद कड़िया मुंडा की बिगड़ी तबीयत, रांची के मेडिका अस्पताल में भर्ती
Gumla News: सदर अस्पताल के एसएनसीयू में आयी खराबी, 28 नवजात इमरजेंसी में रांची रेफर