Shravani Mela Special Trains: श्रावणी मेले के दौरान यात्रियों व श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए गया से मधुपुर और पटना से मधुपुर के बीच दो पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जायेगा. इसके अंतर्गत ट्रेन नंबर 03654, 03653 गया- मधुपुर- गया श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन 15 जुलाई से 10 अगस्त तक चलेगी. यह ट्रेन प्रतिदिन चलेगी.
गया-मधुपुर-गया श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन का टाइम-टेबल
15 जुलाई से 10 अगस्त तक चलने वाली यह ट्रेन गया से 17:00 बजे खुलेगी. ट्रेन गया, किउल, झाझा, जसीडीह के बाद 02:20 बजे मधुपुर पहुंचेगी. वहीं मधुपुर से 02:50 बजे खुलेगी, जो इसी रास्ते 12:00 बजे गया पहुंचेगी.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पटना-मधुपुर-पटना श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन का रूट और टाइम-टेबल
ट्रेन नंबर 03268, 03267 पटना- मधुपुर- पटना श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन 16 जुलाई से 10 अगस्त तक चलेगी. यह ट्रेन प्रतिदिन चलेगी. यह ट्रेन पटना से 23:10 बजे खुलेगी, जो पटना, किउल, झाझा, जसीडीह के रास्ते 08:35 बजे मधुपुर पहुंचेगी. वहीं मधुपुर से 08:45 बजे खुलेगी जो इसी रास्ते 18:30 बजे पटना पहुंचेगी.
इसे भी पढ़ें
कांवरिया पथ से लाइव : दोपहर बाद मौसम ने बदली करवट, कांवरियों की बढ़ी रफ्तार
बंगाल की खाड़ी में चक्रवात का झारखंड पर दिखेगा असर, 16 जुलाई तक भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट
Train News : सावन की पहली सोमवारी पर देवघर के लिए चलेंगी 22 श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेनें