24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar News : श्रावणी मेले के स्वास्थ्य शिविरों में अबतक 1,68 लाख कांवरिया का इलाज

श्रावणी मेले में स्वास्थ्य विभाग की ओर से कांवरियों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए 35 स्थायी और अस्थायी स्वास्थ्य शिविरों को संचालित किया जा रहा है. इनमें अबतक 1,68,713 कांवरियों की स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करायी गयी है.

संवाददाता, देवघर : श्रावणी मेले में स्वास्थ्य विभाग की ओर से कांवरियों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए 35 स्थायी और अस्थायी स्वास्थ्य शिविरों को संचालित किया जा रहा है. इनमें अबतक 1,68,713 कांवरियों की स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करायी गयी है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े के अनुसार, श्रावणी मेले में शनिवार तक 1,68,713 कांवरियों का इलाज किया गया, जिसमें पुरुष 1,11,651, महिला 49,007, बच्चे 8,055 शामिल हैं. साथ ही 547 कांवरियों को रेफर किया गया है. वहीं इसमें अबतक 1139 मरीजों काे भर्ती कर इलाज किया गया, जिसमें पुरुष 674, महिला 462 और चार बच्चे को भर्ती कर इलाज किया गया. इसके अलावा विभाग के रिपोर्ट के अनुसार अबतक 12 कांवरियों की मौत हुई है.

चौथी सोमवारी को लेकर स्वास्थ्य विभाग सतर्क

रविवार की शाम से ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व चिकित्सक व कर्मी विभिन्न शिविरों में तैनात रहे. साथ ही लगातार शाम से ही अधिकारी निरीक्षण करते रहे. साथ ही मेला क्षेत्र में संचालित शिविरों में दवा, सलाइन, समेत अन्य प्रकार की सारी व्यवस्था को दुरुस्त किया गया. मौके पर सिविल सर्जन डॉ युगल किशोर चौधरी, मेला प्रभारी डॉ सिंह आलोक कुमार बिनोद कुमार, प्रशासनिक पदाधिकारी डॉ शरद कुमार, डाॅ राजीव कुमार, डॉ एके सिंह, डॉ दिग्विजय भारद्वाज, अरुण चौधरी, तरुण तिवारी, अभिषेक कुमार, रवि सिन्हा समेत अन्य थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel