प्रतिनिधि, मोहनपुर : मोहनपुर प्रखंड के सभागार भवन में गुरुवार को प्रखंड की 11 पंचायत की मनरेगा योजनाओं का सामाजिक अंकेक्षण सह जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका का उद्घाटन जिप सदस्य गीता मंडल, मनरेगा लोकपाल कल्पना झा, डीआरपी पंचम वर्मा और बीपीओ रेणु प्रभा ने किया. इसमें बाघमारीकिता खरवा, पोस्तवारी, कटवन, बलथर, हरकट्टा, बांका, भीखना, मलहरा, दहिजोर, झारखंडी और बांक पंचायत के कुल 231 मामलों की जनसुनवाई की गयी. इनमें से 53 गंभीर मामलों को आगे की जांच के लिए जिला स्तरीय जनसुनवाई में भेजा गया. जनसुनवाई के दौरान कई ऐसे मामले आये, जिसमें कार्य किये बिना या अधूरी योजनाओं में भी पूरी राशि की निकासी कर ली गयी है. भीखना पंचायत के चंद्रशेखर सिंह के आम बागवानी योजना में एक भी पौधा नहीं लगाया गया था, फिर भी पूरी राशि निकाल ली गयी. वहीं, बाघमारीकिता खरवा पंचायत में महेश यादव का सिंचाई नाला अधूरा होने के बावजूद पूरी निकासी कर ली गयी. पोस्तवारी पंचायत में विकास तत्वा, पैरू यादव, पंकज यादव, अजय यादव, कलावती देवी और पार्वती देवी के अधूरे पशु शेड कार्यों के बावजूद पूरी राशि निकासी की पुष्टि हुई है. इन मामलों में जुर्माना लगाया गया. वहीं अन्य पंचायतों में ढोभा निर्माण, आम बागवानी, टीसीबी, सिंचाई कूप, नाला निर्माण, पशु शेड और बकरी शेड जैसी योजनाओं में भी भारी अनियमितता पायी गयी. इन मामलों में पंचायत से लेकर प्रखंड स्तर तक दोषियों पर आर्थिक जुर्माना लगाया गया. जनसुनवाई योजना में बगैर एमबी बुक किये राशि की निकासी, कार्य से अधिक राशि भुगतान तथा धरातल पर योजना के मौजूद नहीं रहने के बावजूद भुगतान के मामलों में सात हजार रुपये का जुर्माना जूरी सदस्यों द्वारा लगाया गया. इधर सभी 11 पंचायतों की करीब तीन करोड़ की योजनाओं का रिकाॅर्ड उपलब्ध नहीं होने के कारण इनका सोशल ऑडिट नहीं हो पाया. अनुपस्थित पंचायत सचिवों को शो-कॉज जनसुनवाई में अनुपस्थित रहने वाले बाघमारीकिता खरवा, हरकट्टा, बांका, भीखना, झारखंडी और बांक पंचायत के पंचायत सचिव को शो-कॉज जारी किया गया है. वहीं इसका जवाब संतोषजनक नहीं मिलने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गयी. जनसुनवाई के दौरान जिप सदस्य गीता मंडल ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई में योजनाओं से संबंधित लाभुक, पंचायत प्रतिनिधि और प्रखंड कर्मियों की अनुपस्थिति यह दर्शाती है कि यह पूरी प्रक्रिया केवल औपचारिकता बनकर रह गयी है. उन्होंने ऐसे कार्यक्रमों को गंभीरता से लेने की अपील की. मौके पर एफसी पंकज कुमार झा, बीआरपी रमेश साह, यदुमनी तांती, मनोज देव, चेतना विकास संस्था से मृत्युंजय कुमार, जेइ दीपेन्द्र कुमार समेत रोजगार सेवक उपस्थित थे. हाइलाइट्स मोहनपुर प्रखंड में मनरेगा योजनाओं की सोशल ऑडिट सह जनसुनवाई 231 मामलों की हुई जनसुनवाई, 53 को जांच के लिए भेजा जिला
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है