चितरा. एसपी माइंस चितरा कोलियरी स्थित अतिथिशाला में मंगलवार को सुबोध कुमार महतो की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में सर्वसम्मति से आगामी नौ जुलाई को चितरा कोलियरी में हड़ताल करने का निर्णय किया गया. इस संबंध में जेसीसी सदस्यों ने कहा कि आगामी नौ जुलाई को विभिन्न मांगों को लेकर देशव्यापी हड़ताल की जायेगी. चितरा कोलियरी के मजदूर भी श्रम कानून में बदलाव किए जाने, काम के घंटे को 12 घंटे किये जाने के विरोध में हड़ताल करेंगे. इसको लेकर तीन जुलाई को बैठक की जायेगी. मौके पर जेसीसी सदस्य पशुपति कोल, श्याम सुंदर तिवारी, अरुण कुमार पांडेय, योगेश राय, सुबोध कुमार महतो, रामदेव सिंह, बलदेव महतो आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है