23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Shravani Mela: कांवरियों के पैर में नहीं पड़ेंगे छाले, श्रावणी मेला में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए किये जा रहे ये खास इंतजाम

Shravani Mela 2025: श्रावणी मेला में कांवरियों के लिए विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं. उनके लिए कांवरिया पथ पर गंगा बालू बिछाने और इंद्र वर्षा की व्यवस्था करने का काम चल रहा है. इससे कांवरियों को धूप से राहत मिलेगी. साथ ही उनके पैर में छाले भी नहीं पड़ेंगे. इस दौरान बेहतर पेयजल आपूर्ति की भी व्यवस्था होगी.

Shravani Mela 2025: श्रावणी मेला के शुभारंभ में अब केवल छह दिन बचे हैं. ऐसे में कांवरिया पथ से लेकर मेला क्षेत्र तक में होने वाली तैयारियां अंतिम चरण में हैं. श्रावणी मेला में श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कई खास इंतजाम किए जा रहे हैं. यहां दुम्मा से खिजुरिया तक कांवरिया पथ पर गंगा बालू बिछाने का काम शुरू हो गया है. दुम्मा से कलकतिया धर्मशाला के बीच कई जगह पर गंगा का बालू बिछाया जा रहा है. इससे कांवरियों के पैर में पैदल चलने के कारण छाले नहीं पड़ेंगे.

धूप से राहत के लिए इंद्र वर्षा की व्यवस्था

Ganga Sand Lying On Kanwaria Path
कांवरिया पथ पर गंगा बालू बिछाया जा रहा

जानकारी के अनुसार, पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता ने ठेकेदारों को 10 जुलाई तक पूरे कांवरिया पथ पर बालू बिछाने का काम पूरा करने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा कांवरिया पथ पर शौचालय, पेयजल व इंद्रवर्षा की व्यवस्था का काम भी अंतिम चरण पर है. कांवरियों को धूप से राहत देने के लिए कुल 20 जगह पर इंद्र वर्षा लगाये जा रहे हैं. सुबह आठ से शाम पांच बजे तक इंद्र वर्षा की जायेगी. हर 400 मीटर की दूरी में इंद्र वर्षा की व्यवस्था की जा रही है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

इंद्र वर्षा क्या है

बता दें कि इंद्र वर्षा की व्यवस्था के तहत बाबा धाम आने वाले श्रद्धालुओं पर पानी का छिड़काव किया जाता है. ताकि उन्हें धूप से राहत मिले. इस दौरान कांवरिया पथ पर पानी के छिड़काव के लिए विशेष मशीनें लगाई जाती हैं, जो नियमित रूप से पानी का छिड़काव करती हैं. इसके अलावा, कुछ जगहों पर फव्वारे भी लगाए जाते हैं. इनसे पानी की फुहारें निकलती हैं, जो भक्तों को गर्मी से राहत देने का काम करती है.

इसे भी पढ़ें Shravani Mela 2025: श्रावणी मेला में सुरक्षा बढ़ाने का अलर्ट, स्पेशल ब्रांच के आईजी ने किया बड़ा खुलासा

पानी की बेहतर व्यवस्था

Bathroom On Kanwaria Path
कांवरिया पथ पर बना बाथरूम

इधर, दुम्मा से खिजुरिया तक कांवरिया पथ पर कुल 206 यूनिट शौचालय तैयार कर दिये गये हैं. पूरे कांवरिया पथ पर कुल 82 जगहों पर हैंड पंप व वाटर टैप की सुविधा है. नौ जगहों पर वाटर टैप हैं, जिसमें नलकूप के जरिये कांवरियों की प्यास बुझेगी. कांवरिया पथ स्थित चबूतरा की मरम्मत व रंग-रोगन का का काम भी अंतिम चरण पर है.

इसे भी पढ़ें

Jharkhand HC: कंपोजिट यूजर शुल्क मामले में हाईकोर्ट के फैसले से प्रार्थियों को बड़ी राहत, इस दिन होगी अगली सुनवाई

Hazaribagh News: हजारीबाग के इस सरकारी कार्यालय में बड़ा हादसा, बारिश के बीच ढह गयी जर्जर चहारदीवारी

Jharkhand HC: झारखंड हाइकोर्ट का बड़ा फैसला, वेतन सुरक्षा से नहीं मिलेगा वरीयता का अधिकार

Rupali Das
Rupali Das
नमस्कार! मैं रुपाली दास, एक समर्पित पत्रकार हूं. एक साल से अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं. यहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पहले दूरदर्शन, हिंदुस्तान, द फॉलोअप सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी काम करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel