सारवां. प्रखंड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सभागार में प्रधानमंत्री मातृ शिशु सुरक्षा जननी कार्यक्रम के तहत सोनारायठाढ़ी क्षेत्र के नौ क्लस्टर के पोषक क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं की विशेष जांच शिविर का आयोजन किया गया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ बीके सिन्हा की देखरेख में डॉ अनुराधा, डाॅ देवानंद तिवारी, डॉ सुबोध कुमार वर्मा, डॉ जैकी शेखर की ओर से शिविर में सहिया साथी द्वारा लाये गये 96 गर्भवती महिलाओं की जांच की गयी. इस दौरान उनलोगों को पौष्टिक आहार नियमित रूप से लेने, प्रत्येक माह ब्लड का जांच कराने के साथ बीपी जांच करने को कहा गया. साथ ही आयरन की गोली, कैल्शियम की गोली और विटामिन की दवा का वितरण किया गया. जांच के अवसर पर प्रभाकर पत्रलेख, मोना सिंह सहिया साथी और सहिया साथी ने अहम भूमिका निभायी. वहीं, प्रभारी ने बताया कि कुल 96 गर्भवतियों की जांच कर दवा दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है