संवाददाता, देवघर : सोमवार को प्रखंड के सभागार में प्रखंडस्तरीय टास्क फोर्स की बैठक हुई. इसमें स्वास्थ्य विभाग की ओर से संचालित विभिन्न योजनाओं को सुचारू रुप से संचालित हो, इसके लिए निर्देश दिये गये. साथ ही नियमित टीकाकरण पर विशेष जोर दिया गया. बैठक की अध्यक्षता बीडीओ देवानंद राम ने की. उन्हाेंने कहा कि झारखंड मातृ शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण माह को मनाये जाने के लिए सभी महिला पर्यवेक्षकों को निर्देश दिया गया. कहा गया कि नियमित टीकाकरण से एक भी बच्चा छूटे नहीं, इसका ध्यान दें. इसके लिए शहरी क्षेत्र में बच्चों की हेड काउंटिंग कराने के लिए सभी महिला पर्यवेक्षकों व सेविकाओं को कहा गया. वहीं एनिमिया मुक्त भारत व मेटरनल हेल्थ से संबंधित जानकारी दी गयी. कुपोषण उपचार केंद्र में इस माह अधिक से अधिक बच्चों को लाने का लक्ष्य निर्धारण किया गया. पर्यवेक्षकों से कहा गया कि जून माह को मलेरिया रोधी माह के रूप में मनाया जा रहा है. इसके तहत विद्यालय में जागरुकता कार्यक्रम, विद्यालयों में क्विज व चित्रांकन प्रतियोगिता आयोजन कराने को कहा. साथ ही प्रभात फेरी व रैली निकालने का भी निर्देश दिया गया. बैठक में जसीडीह सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विश्वनाथ चौधरी, सीओ अनिल कुमार, डीपीएम शालिनी साहू, आशिफ हुसैन, बीइइओ आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है