राजीव रंजन, देवघर . सदर अस्पताल में जल्द ही आयुष्मान भारत योजना के तहत मरीजों को अति विशेष व विशेषज्ञ चिकित्सकों की सुविधा मिलेगी, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगभग सारी तैयारी कर ली है. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी अनुसार स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव के निर्देशानुसार अति विशेष और विशेषज्ञ चिकित्सकों का पैनल तैयार किया जा रहा है.
जिससे आयुष्मान भारत योजना, एचएमआइएएस के राशी, मुख्यमंत्री अबुआ स्वास्थ्य योजना, कर्मचारी स्वास्थ बीमा योजना के तहत इन चिकित्सकों से मरीजों का इलाज कराया जायेगा. ये चिकित्सक एक- एक दिन सदर अस्पताल में मरीजों को सेवा देंगे. लेकिन यह चिकित्सक वैसे मरीजों का इलाज करेंगे, जिसे सदर अस्पताल में ही अन्य चिकित्सकों की ओर से रेफर किया गया है, इसके बाद अस्पताल उपाधीक्षक की अनुमति के बाद वैसे मरीजों को इलाज करेंगे.चिकित्सकों का हो चुका है साक्षात्कार
विभाग के आदेशानुसार अति विशेष और विशेषज्ञ चिकित्सकों का पैनल तैयार करने के लिए बीते एक सप्ताह पूर्व सिविल सर्जन कार्यालय में चिकित्सकों का साक्षात्कार हो चुका है. इसमें एक यूरोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, कॉर्डियोलॉजी, न्यूरोलॉजी और स्कीन के चिकित्सकों का चयन किया गया है, जिसे विभागीय अनुमति के लिए भेजा गया है. यह सभी चिकित्सक सदर अस्पताल में एक- एक दिन स्पेशलिस्ट के तौर पर मरीजों को इलाज करेंगे. इन चिकित्सकों को इन विभिन्न योजनाओं से मानदेय की राशि स्पेशलिस्ट के तौर पर दिया जायेगा.कहते है पदाधिकारी
मरीजों को स्पेशलिस्ट चिकित्सक से इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए विभाग के आदेशानुसार विभिन्न चिकित्सकों साक्षात्कार हो चुका है, पैनल तैयार कर विभागीय आदेश के लिए भेजा गया है. अनुमति मिलने के बाद इन चिकित्सकों के योगदान के बाद मरीजों को सुविधा दी जायेगी.डॉ युगल किशोर चौधरी, सिविल सर्जन देवघर B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है