प्रतिनिधि, मोहनपुर : त्रिकुट पहाड़ की तलहटी में बसे सिरसा नुनथर गांव में गुरुवार से सात दिवसीय श्रीश्री 1008 शिवशक्ति महायज्ञ व श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ की भव्य शुरुआत कलश यात्रा के साथ हुई. अयोध्या और बनारस से आए यज्ञाचार्य व संतों की उपस्थिति में इस धार्मिक अनुष्ठान का विधिवत शुभारंभ हुआ. इससे पहले सुबह में त्रिकुट पहाड़ के पास स्थित शिवगंगा में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ जल पूजन कर हजारों कलश में जल भरा गया. इसके बाद एक भव्य कलश यात्रा निकाली गयी, जिसमें सिरसा बसडीहा सहित आसपास के गांवों की एक हजार से अधिक कन्याओं व महिलाओं ने हिस्सा लिया. कलश यात्रा के दौरान पूरा वातावरण जयकारों और भजन-कीर्तन से भक्तिमय हो गया. यज्ञाचार्य पंडित मधुरेंद्र और पंडित कन्हैया तिवारी के नेतृत्व में पंचांग पूजन एवं अरणि मंथन के साथ यज्ञ मंडप में प्रवेश किया गया. इसके बाद मंडप का शुद्धिकरण कर यज्ञ की शुरुआत की गयी. महायज्ञ का नेतृत्व अघोर पीर अजयनाथ बाबा व महामंडलेश्वर राजेश्वरीनंद गिरी ने किया. वहीं कथा वाचन के लिए आचार्य धर्मेंद्र शास्त्री महाराज को आमंत्रित किया गया है, जो सात दिनों तक श्रीमद्भागवत कथा कहेंगे. इस अवसर पर यजमान के रूप में अघोर संजय बाबा, सुपाल ठाकुर और कुलवंत सिंह उपस्थित थे. वहीं आयोजन को सफल बनाने में प्रफुल्ल सिंह, महावीर कुमार, देवनारायण सिंह, बलवंत सिंह, राजू सिंह, नेपाल कापरी, युगल पंडा, विजय सिंह, अध्ययन ठाकुर, गिरधारी यादव, मंटू यादव, प्रकाश यादव, अरुण सिंह, पप्पू सिंह, बिरजू बरनवाल, शुभम कुमार सहित कई गांवों के ग्रामीणों का विशेष सहयोग रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है