चितरा. थाना क्षेत्र अंतर्गत गांधी चौक के पास स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम बूथ में शनिवार देर रात अचानक आग लग गयी. शॉर्ट सर्किट के कारण एटीएम के तार में आग लगी, जिसे अग्निशामक यंत्र से बुझा दिया गया. इससे बड़ी घटना टल गयी. वहीं, दूसरी ओर अगलगी की सूचना मिलते ही चितरा थाना प्रभारी विकास पासवान दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. साथ ही बैंक स्टाफ भी पहुंचे और अग्निशामक यंत्र से आग को बुझा लिया गया. एटीएम सुरक्षित है. हालांकि जांच पड़ताल किये जाने के बाद नुकसान का खुलासा संभव हो पायेगा. बहरहाल आग पर काबू पा लिया गया है. मौके पर चितरा थाना के सच्चिदानंद सिंह, एटीएम सुरक्षा गार्ड साधु महतो, संजय महतो व अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है