24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भाजपा झारखंड में फूट डालने की कोशिश न करें : स्वास्थ्य मंत्री

प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने खलासी मोहल्ला में किया प्रेस कॉन्फ्रेंस

मधुपुर. प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने खलासी मोहल्ला में कहा कि भाजपा इमरजेंसी का जश्न मना रही है, लेकिन मोदी सरकार का पूरा कार्यकाल ही इमरजेंसी जैसा है. उन्होंने कहा कि भाजपा झारखंड में फूट डालने की कोशिश न करें. बिहार के चुनाव में भाजपा की बिछौना बिस्तर समेटने का समय आ रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास छत्तीसगढ़ लौट जाये. झारखंड की जनता ने उन्हें हमेशा के लिए रिजेक्ट कर दिया है. उन्होंने कहा कि पथरलगड़ी मामले और मॉब लिंचिंग रघुवर सरकार की देन थी. कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठ का मुद्दा गलत भाजपा की राजनीतिक का एक चाल है. वहीं, कांग्रेस प्रदेश सह प्रभारी बेला प्रसाद ने कहा कि भाजपा बांग्लादेशी घुसपैठिए के नाम पर सिर्फ अपनी रोटी सेंक रही है. उन्होंने कहा कि झारखंड की जनता ने इस मुद्दे को खारिज कर दिया है. महागठबंधन प्रदेश में सरकार बनाया. कहा कि कांग्रेस प्रदेश प्रभारी के निर्देश पर मंत्री के साथ वे गुरुजी शिबू सोरेन का कुशल क्षेम जाने दिल्ली जा रहे हैं. कहा कि भाजपा भाई-भाई में लड़वाना चाहती है. जबकि कांग्रेस नफरत को प्यार में बदलने का काम करती है. उन्होंने कहा कि बाबूलाल मरांडी और रघुवर दास कमरे में बंद होकर फोटो खिंचवा रहे हैं,जनसमस्याओं से उनका कोई लेना-देना नहीं है. मौके पर कांग्रेस प्रदेश सचिव शबाना खातून और फैयाज केशर भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel