प्रतिनिधि, मोहनपुर. मोहनपुर प्रखंड अंतर्गत दो पैक्स बलथर और हरकट्टा का निरीक्षण मंगलवार को अधिकारियों ने किया. जांच टीम में आपूर्ति विभाग के उप सचिव, रांची के जिला आपूर्ति पदाधिकारी, देवघर के जिला आपूर्ति पदाधिकारी व एमो रोहित कुमार शामिल थे. जांच टीम निरीक्षण के दौरान पहले बलथर पैक्स पहुंची. इस दौरान टीम ने धान कि खरीद बिक्री का स्टॉक पंजी की जांच की. इसके बाद पैक्स अध्यक्ष अशरद अंसारी व किसानों से धान की खरीददारी पर भुगतान से संबंधित बातें कीं, जिसमें पूछताछ के दौरान किसानों ने बताया कि धान कि बिक्री का भुगतान हो गया है. वहीं पैक्स अध्यक्ष को उप सचिव ने दिशा निर्देश देते हुए बताया कि धान भंडार को अच्छा से निवारण करें, साथ ही समय से धान को मिल भेजे. इसके बाद जांच टीम हरकट्टा पैक्स पहुंची. यहां पर भी जांच टीम ने पैक्स अध्यक्ष प्रेम यादव से मुलाकात की.और धान कि खरीद बिक्री की स्टॉक पंजी का मिलान किया, साथ ही पैक्स से किसानों कों मिलने वाली लाभ कि जानकारी ली. सभी पैक्सों का निरीक्षण के दौरान अधिकारियों की टीम ने पंजी को अपडेट रखने और किसी भी तरह की खामी नहीं रहने देने को लेकर दिशा निर्देश दिये. इस अवसर पर दर्जनों किसान उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है