24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Shravani Mela: कल होगा राजकीय श्रावणी मेले का उद्घाटन, मंत्री सुदिव्य कुमार समेत कई मंत्री होंगे शामिल, देखिए पूरा शेड्यूल

Shravani Mela: देवघर में लगने वाले श्रावणी मेले का कल 10 जुलाई को शुभारंभ होगा. कल सुबह 10:30 बजे से झारखंड की सीमा पर कांवरिया पथ दुम्मा में उद्घाटन समारोह की शुरुआत होगी. देवघर जिला प्रशासन ने श्रावणी मेले को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली है. मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा का खास ख्याल रखा जायेगा. इसे लेकर तमाम तैयारियां पूरी हो गयी है.

Shravani Mela: बाबा की नगरी देवघर में लगने वाले श्रावणी मेले का कल 10 जुलाई को शुभारंभ होगा. कल सुबह 10:30 बजे से झारखंड की सीमा पर कांवरिया पथ दुम्मा में उद्घाटन समारोह की शुरुआत होगी. मंत्री सुदिव्य कुमार, दीपिका पांडेय सिंह और संजय प्रसाद यादव समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे. वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में मंत्री हफीजुल हसन, सांसद निशिकांत दुबे, नलिन सोरेन, विधायक सरेश पासवान, उदय शंकर, देवेंद्र कुंवर और जिला परिषद अध्यक्ष किरण कुमारी मौजूद रहेंगी.

श्रावणी मेले को लेकर सभी तैयारियां पूरी

देवघर जिला प्रशासन ने श्रावणी मेले को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली है. मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा का खास ख्याल रखा जायेगा. इसे लेकर तमाम तैयारियां पूरी हो गयी है. भीड़-भाड़ में भी श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो इसके भी पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के भी पुख्ता इंतजाम किये हैं.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

मंत्री ने की थी समीक्षा बैठक

मालूम हो पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार ने एक दिन पूर्व ही श्रावणी मेले की तैयारियों का जायजा लिया था. वहीं कल 8 जुलाई को स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने भी श्रावणी मेले की तैयारियों का जायजा लेने के लिए विभिन्न पदाधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की थी, जिसमें श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये.

इसे भी पढ़ें

Jharkhand News: शिबू सोरेन से मिलने दिल्ली पहुंचे बाबूलाल मरांडी, सीएम हेमंत सोरेन से जाना गुरुजी का हाल

Deoghar Peda: श्रद्धा के बीच होगा करोड़ों का कारोबार, सजेंगी 400 से अधिक पेड़े की दुकानें, क्या होगी कीमत?

हेमंत सरकार की मंईयां सम्मान योजना के बाद अब जयराम महतो भी महिलाओं को देंगे 1 हजार रुपये की सौगात! खुद कही यह बात

Dipali Kumari
Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel