24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एसटीएफ ने 9 पिस्टल, 158 पीस कारतूस के साथ चार लोगों को किया गिरफ्तार

एसटीएफ को गुप्त सूचना मिली थी कि फरक्का थाना क्षेत्र के फरक्का एनटीपीसी होकर वाहन के जरिये अवैध हथियारों की तस्करी की जानेवाली है.

फ़रक्का. पश्चिम बंगाल अंतर्गत मुर्शिदाबाद जिले के फरक्का थाना क्षेत्र में कोलकाता की एसटीएफ की एक विशेष टीम को बड़ी कामयाबी मिली है. टीम ने एक वाहन से जांच के क्रम में 9 पिस्टल, 158 राउंड जिंदा गोलियों के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार, एसटीएफ को गुप्त सूचना मिली थी कि फरक्का थाना क्षेत्र के फरक्का एनटीपीसी होकर वाहन के जरिये अवैध हथियारों की तस्करी की जानेवाली है. इसके बाद फ़रक्का एनटीपीसी के नेताजी नया पुलिया के समीप बिहार-झारखंड से आने वाली मुख्य सड़क पर अभियान चलाया गया. जांच के क्रम में झारखंड से आ रही एक छोटी गाड़ी को रोक कर उसकी तलाशी ली गयी. तलाशी के दौरान गाड़ी से 9 पिस्टल, 158 राउंड जिंदा गोलियों के साथ गाड़ी में सवार चार अभियुक्तों को भी गिरफ्तार कर लिया. सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार व्यक्तियों में दो लोग बिहार के भागलपुर के कहलगांव निवासी मुकेश मिश्र (45) व श्यामजीत कुमार ठाकुर (46) तथा दो लोग पश्चिम बंगाल के मालदा जिला के कालियाचक के नईमुद्दीन शेख (23) व सनाउल शेख (22) बताये जा रहे हैं. एसटीएफ के अधिकारियों ने बताया कि चारों को कोलकाता की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा. पूछताछ के लिए 10 दिनों की रिमांड पर लिया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel