Shravani Mela: देवघर में सावन के दौरान लगने वाले भव्य श्रावणी मेले को लेकर जिला प्रशासन और बाबा मंदिर प्रशासन ने युद्ध स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार, इस बार का मेला पूरी तरह से डिजिटल मोड में आयोजित होगा. इसके साथ ही श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा को लेकर हाइटेक व्यवस्था की जा रही है. पूरे मेला क्षेत्र में 200 एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) कैमरे और 10 एआई ड्रोन की मदद से निगरानी रखी जायेगी.
SDM ने क्या बताया
इस संबंध में बाबा मंदिर प्रभारी सह एसडीएम रवि कुमार ने बताया कि एआई कैमरे पूरी तरह मूवेबल होंगे और जरूरत पड़ने पर खुद से एनाउंसमेंट भी करेंगे. ये कैमरे बाबा मंदिर के सभी मुख्य प्रवेश द्वारों के साथ-साथ प्रशासनिक भवन और मेला क्षेत्र के प्रमुख स्थानों पर लगाये जा रहे हैं. इसके अलावा, एआई आधारित हेड काउंटिंग कैमरे भी लगाये जायेंगे, जो मेला क्षेत्र में भीड़ की सही संख्या की जानकारी देंगे.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लाइव दिखायी जायेगी मेला क्षेत्र की व्यवस्था
बताया गया कि पर्यटन विभाग के चैनल पर मेला क्षेत्र की संपूर्ण व्यवस्था को लाइव दिखाने की तैयारी है. ताकि देश-विदेश के श्रद्धालु ऑनलाइन बाबा के दर्शन कर सकें. वहीं, बाबा बैद्यनाथ धाम में भी व्यवस्थाएं तेजी से दुरुस्त की जा रही हैं. बिजली, पानी, स्पाइरल, अरघा, जनरेटर की सर्विसिंग, एंबुलेंस की उपलब्धता सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं को लेकर संबंधित विभागों को निर्देश दिये जा चुके हैं. बाबा मंदिर प्रशासक सह डीसी नमन प्रियेश लकड़ा मंगलवार यानी आज दोपहर तीन बजे मेला की तैयारियों की समीक्षा करेंगे.
इसे भी पढ़ें RIMS में 4 साल से एमआरआई मशीन खराब, हेल्थ मैप में भी नहीं हो रही जांच, मरीज परेशान
मंदिर प्रभारी ने क्या कहा
इसे लेकर मंदिर प्रभारी ने बताया कि इस बार सुरक्षा और सुविधा दोनों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. इसके अलावा मेला क्षेत्र में 500 हाईपावर कैमरे भी लगाये जाएंगे, जिससे किसी भी घटना या गतिविधि पर तत्काल नजर रखी जा सकेगी. इन कैमरों की खरीद और इंस्टॉलेशन की प्रक्रिया जारी है.
इसे भी पढ़ें
Corona Virus: झारखंड में बढ़ रहे कोरोना केस, सरकार सतर्क, सभी जिलों को दिये गये निर्देश
Jharkhand Bandh: सिरमटोली रैंप विवाद में 4 जून को झारखंड बंद का ऐलान, आज निकलेगा मशाल जुलूस
झारखंड के मजदूर की मलेशिया में संदेहास्पद मौत, परिवार ने सरकार से लगाई शव वापस लाने की गुहार