मधुपुर. महेंद्र मुनि सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में चल रहे विज्ञान सप्ताह के अंतिम दिन छात्र-छात्राओं ने 50 से अधिक विज्ञान के मॉडल प्रस्तुत किया. विज्ञान सप्ताह के अवसर पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिनमें भाषण प्रतियोगिता, विज्ञान प्रश्न मंच, प्रयोगशाला भ्रमण व विज्ञान विषयों पर आधारित नाटकों का मंचन भी किया गया. विज्ञान के वरिष्ठ आचार्य डमरूधर सिंह ने बताया कि विज्ञान सप्ताह का उद्देश्य बच्चों में विज्ञान के प्रति रुचि जगाना और नए अनुसंधान को बढ़ावा देना है. विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन विद्यालय के प्रधानाचार्य मदन मोहन मिश्रा, देवघर विभाग के प्रमुख सुरेश मंडल व प्रभारी प्रधानाचार्य शिवनाथ झा ने भी किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है