प्रतिनिधि, मोहनपुर : मोहनपुरहाट स्थित प्लस टू विद्यालय में मंगलवार को विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता विधायक सुरेश पासवान ने की. बैठक में विद्यालय प्रबंध समिति के सभी सदस्य, प्रधानाचार्य पुरुषोत्तम कुमार, शिक्षक समेत अन्य उपस्थित थे. बैठक के दौरान वर्ष 2025 की प्रस्तावित माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया, जिसमें कला, विज्ञान व वाणिज्य संकाय में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पदक, प्रशस्ति पत्र व पुस्तकें प्रदान की गयी. यह सम्मान विधायक सुरेश पासवान व विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा संयुक्त रूप से प्रदान किया गया. कार्यक्रम में मुखिया अनीता हंसदा, दिलीप यादव, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष हेमंत चौधरी, शिक्षक सुशील कुमार वर्मा, अनीश कुमार, गुंजन विकास, विकास कुमार गुप्ता, रोशन कुमार, शैलेश कुमार, हिमांशु चौधरी, भैया शक्ति सिंह आदि मौजूद रहे. बैठक के दौरान विद्यालय विकास से संबंधित विभिन्न प्रस्तावों पर भी विचार-विमर्श किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है