प्रतिनिधि, जसीडीह : जसीडीह-झाझा रेलखंड में सिमुलतला स्टेशन के पास शुक्रवार की सुबह को देवघर-पटना मेमू ट्रेन में अचानक तकनीकी खराबी आ गयी. इस कारण अप लाइन पर कुछ घंटे तक परिचालन प्रभावित रहा. इससे रेल यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा तथा ट्रेन में सवार यात्रियों को भी काफी कठिनाई हुई. यात्री स्टेशन के प्लेटफाॅर्म सहित परिसर के अन्य स्थानों पर बैठ कर ट्रेन की प्रतीक्षा करते रहे. रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, शुकवार की सुबह को सिमुलतला में 63209 देवघर-पटना मेमू ट्रेन के इंजन के पहिये में खराबी हो गयी थी. इस कारण ट्रेन उक्त स्थान पर 2:25 घंटे तक खड़ी रही. इसके बाद ट्रेन के चालक ने इसकी जानकारी झाझा स्टेशन को दी तथा चालक द्वारा ठीक करने की काफी कोशिश की गयी. इसके बावजूद ठीक नहीं कर पाये. इसके बाद झाझा स्टेशन टीएक्सआर टीम पहुंच कर ट्रेन को ठीक कर आगे बढ़ाया. इस कारण अप व डाउन लाइन पर कुछ घंटे तक ट्रेनों का आवागमन प्रभावित हो गया तथा अप की कुछ ट्रेनें विलंब से चलीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है